विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2025

साईं बाबा के शिरड़ी वाले साईं बाबा 20 साल बाद दिखते हैं कुछ ऐसे, मुकुल नाग की लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस कहेंगे- उनकी बात ही कुछ और थी...

टीवी के पहले साईं बाबा शो में शिरड़ी के साईं बाबा बने एक्टर मुकुल नाग का 20 साल में लुक पूरी तरह बदल चुका है.

साईं बाबा के शिरड़ी वाले साईं बाबा 20 साल बाद दिखते हैं कुछ ऐसे, मुकुल नाग की लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस कहेंगे- उनकी बात ही कुछ और थी...
Sai Baba actor Now: शिरड़ी वाले साईं बाबा के रोल में फेमस हुए मुकुल नाग
नई दिल्ली:

सोनी टीवी का नया शो शिरड़ी वाले साईं बाबा इन दिनों चर्चा में है, जो 21 अप्रैल से शुरू होने वाला है. इसके प्रोमो काफी चर्चा में हैं. जबकि  साईं बाबा के रोल में विनीत रैना नजर आने वाले हैं. लेकिन फैंस अभी भी 2005 में टीवी पर आए पहले साईं बाबा शो को नहीं भूल पाए, जिसन दर्शकों को टीवी के सामने बैठे रहने पर मजबूर कर दिया. हम बात कर रहे हैं 9 अक्टूबर 2005 में स्टार प्लस पर प्रसारित किए गए साईं बाबा तेरे हजारों हाथ शो की, जिसमें शिरड़ी के साईं बाबा के किरदार में एक्टर मुकुल नाग नजर आए थे. 

2009 तक चले इस शो के कुल 212 एपिसोड थे. जबकि मुकुल नाग के अलावा अरविंद सिंह रौसरिया, अनुकमल, ज्योतिन दवे, सागर सैनी, कुमारशिवम, कुमार हेगड़े, प्रियंका तिवारी और समृद्धि शुक्ला नजर आई थीं. इस शो की पॉपुलैरिटी रामायण और महाभारत जितनी ही थी. इसके चलते 22 जून 2020 में लॉकडाउन के दौरान इस शो को दोबारा स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया गया था. 

साईं बाबा तेरे हजारों हाथ में शिरड़ी के साई बाबा के किरदार में मुकुल नाग ने ऐसी पॉपुलैरिटी हासिल की कि आज भी सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं. 20 साल बाद भी वह फैंस के साथ सोशल मीडिया पर अपने शो की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जिसे देखने के बाद फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आते हैं. 

मुकुल नाग की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने इंदिरा मिश्रा नाम की महिला से शादी की और उनकी दो बेटियां पाखी और प्रियंवदा नाग हैं. मुकुल नाग सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार ही नहीं बल्कि उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है और 2017 में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ प्रयाग की तरफ से उन्हें बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है.

जबकि मुकुल नाग ने कई फिल्मों में भी काम किया 2005 में उन्होंने फिल्म अपहरण में काम किया. इसके अलावा मुकुल 2003 में सत्ता, 2002 में कंपनी और 1999 में मस्त जैसी फिल्मों में वह नजर आ चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com