विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2023

रुपाली गांगुली ने शेयर किया ये वीडियो, फैन्स ने पूछा - बदल रहा है अनुपमा का लुक ?

रुपाली ने एक रील शेयर की. इस रील में उनका लुक, मॉनसून की बारिश और छाता सबकुछ बहुत ही खूबसूरत लगा. इसे देखकर फैन्स कनफ्यूज हो गए.

रुपाली गांगुली ने शेयर किया ये वीडियो, फैन्स ने पूछा - बदल रहा है अनुपमा का लुक ?
रुपाली गांगुली की ये रील फैन्स को खूब पसंद आ रही है
नई दिल्ली:

रुपाली गांगुली छोटे पर्दे की टॉप स्टार हैं. स्टार प्लस पर आने वाला उनका शो अनुपमा केवल टीआरपी रेटिंग में ही नहीं सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग के मामले में भी टॉप पर ही रहता है. यही वजह है कि अनुपमा भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं ताकि उनके फैन्स को उनके पल-पल की अपडेट मिलती रहे. रुपाली इंस्टाग्राम पर बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर करने के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई वीडियो और रील्स शेयर करती रहती हैं. इनसे फैन्स को थोड़ा अनुपमा से हटके भी कुछ देखने को मिलता है. नहीं तो शो में तो वो हमेशा साड़ी और जूड़े या चोटी वाले लुक में दिखती हैं.

अभी हाल में रुपाली ने एक रील शेयर की थी. इस रील में उनका लुक, मॉनसून की बारिश और छाता सबकुछ बहुत ही खूबसूरत लगा. दरअसल रुपाली को अलग लुक में देखना भी फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं. इस वीडियो की बात करें तो रुपाली एक लॉन्ग श्रग ड्रेस में नजर आईं. इस रील में उन्होंने बैग्राउंड म्यूजिक के तौर पर बंगाली गाना इस्तेमाल किया. ओवरऑल रुपाली एकदम फिल्मी लग रही थीं. कई लोग ये सोचने लगे कि शायद अनुपमा में कोई नया ट्विस्ट आने वाला है और उनका लुक भी चेंज होगा. लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. तो अगर आप भी अनुपमा के फैन हैं तो फिलहाल इस वीडियो से काम चला लीजिए. शो में ट्विस्ट तो आते ही रहेंगे.

सोशल मीडिया से मिले ऐसे रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, मैम गौरव खन्ना के साथ आपके रील्स मिस कर रहे हैं. उनके साथ आपकी केमिस्ट्री खूब जमती है. एक ने लिखा, सॉरी मैम अनुपमा में वो बात नहीं रही जो पहले थी. इसलिए मैंने छोड़ दिया देखना. एक फैन ने लिखा, मैम आप इस लुक में बहुत प्यारी लग रही हैं. शो में कुछ चेंज करिए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: