टीवी की ‘अनुपमा' यानी रुपाली गांगुली को सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखा जाता है. रुपाली अक्सर अपने फैन्स के लिए अपनी कोई न कोई पोस्ट साझा करती रहती हैं. खासकर रुपाली के डांस वीडियोज उनके चाहने वालों को खूब पसंद आते हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में रुपाली गोपी बन बेहद ही खूबसूरत तरीके से ‘वो किसना है' गाने पर डांस कर रही हैं. वीडियो में उनके साथ शो की बाकी फीमेल एक्ट्रेस भी गोपियां बन उनके साथ डांस कर रही हैं.
टेली चक्कर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में आशीष मेहरोत्रा ‘किसना' यानी कि कृष्ण बने हैं और बाकी फीमेल को-स्टार्स उनके इर्द-गिर्द गोपी बनकर नाच रही हैं. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर कमेंट्स के जरिए प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो को कुछ ही देर में हजारों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं. बता दें, इन दिनों टीवी सीरियल अनुपमा नंबर वन पर चल रहा है. सीरियल में हर रोज आने वाले नए ट्विस्ट और टर्न लोगों को इसे देखने पर मजबूर कर रहे हैं.
शो में रुपाली गांगुली को मुख्य किरदार ‘अनुपमा' के रोल में देखा जा रहा है. रुपाली अक्सर शो के सेट से अपने वीडियो शेयर करती हैं, जिसे उनके फैन्स भी खूब पसंद करते हैं. बात करें पर्सनल लाइफ की तो रुपाली गांगुली ने अश्विन वर्मा से शादी की है, जिनसे उन्हें रुद्रांश नाम का एक बेटा भी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं