इंस्टाग्राम की मशहूर इन्फ्लुएंसर रुचिका वशिष्ठ अब एक नए माध्यम में अपने टैलेंट का प्रदर्शन करने जा रही हैं. 2.4 मिलियन फॉलोअर्स के साथ, रुचिका जल्द ही नए गाने "तू है तो सब है" में नजर आएंगी. फेमस्रूट प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस प्रोजेक्ट में रुचिका अपने पति मनीष जैन के साथ मुख्य भूमिका में होंगी. यह गाना म्यूजिक और रोमांस का खूबसूरत संगम पेश करेगा, जिसे उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
रुचिका वशिष्ठ का सोशल मीडिया सफर किसी प्रेरणादायक कहानी से कम नहीं है. उन्होंने अपनी लाइफ, फैशन और दिन-प्रतिदिन की एक्टिविटीज को साझा करके बड़ी फैन फॉलोइंग बनाई है. उनके फैंस उनके चुलबुले अंदाज और सहजता को बहुत पसंद करते हैं. उनकी ऑडियंस में विभिन्न आयु वर्ग और पृष्ठभूमि के लोग शामिल हैं, जो उनके फैशन टिप्स, एंगेजिंग पोस्ट्स और इंटरेक्टिव अप्रोच के लिए उन्हें फॉलो करते हैं. उनके इस नए गाने में भी फैंस को उनकी वही अदाएं देखने को मिलेंगी.
रुचिका के इस सफर में उनके पति मनीष जैन का बड़ा योगदान है. जे जे कम्युनिकेशन के मालिक मनीष ने रुचिका को व्यक्तिगत और प्रोफेशनल दोनों स्तरों पर सहयोग दिया है. उनकी जोड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर है और फैंस को उनका साथ बहुत पसंद है. "तू है तो सब है" में उनका साथ एक नई शुरुआत को दर्शाता है, जिसमें उनकी केमिस्ट्री फैंस के लिए एक अतिरिक्त आकर्षण होगी.
"तू है तो सब है" गाने की शूटिंग और प्रोमोशन में रुचिका और मनीष दोनों ने मिलकर मेहनत की है. गाने के वीडियो में उनकी केमिस्ट्री और बॉन्डिंग को दिखाया जाएगा, जिससे फैंस उनके रिलेशनशिप गोल्स को और भी ज्यादा सराहेंगे. फेमस्रूट प्रोडक्शंस ने इस गाने को खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है, जिससे यह प्रोजेक्ट और भी ज्यादा एक्साइटिंग हो गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं