विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2021

रुबीना दिलैक की हमशक्ल है ये हॉलीवुड एक्ट्रेस, इंटरनेट पर वायरल हुई Photo

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की एक हमशक्ल सामने आई हैं, जो हू-ब-हू उनकी तरह दिखती हैं.

रुबीना दिलैक की हमशक्ल है ये हॉलीवुड एक्ट्रेस, इंटरनेट पर वायरल हुई Photo
वायरल हुई रुबीना दिलैक की हमशक्ल की फोटो
नीद दिल्ली:

कहा जाता है कि दुनिया में एक जैसी शक्ल वाले सात लोग मौजूद होते हैं. आपने भी अपने आस-पास ऐसे कई लोग देखे होंगे, जिनका चेहरा किसी न किसी से जरूर मिलता होगा. फिर चाहे आप बॉलीवुड की बात करें तो यहां भी सितारों के कई हमशक्ल मौजूद हैं, जिनके वीडियोज आए दिन वायरल होते हैं. इसी क्रम में अब टीवी की मशहूर अभिनेत्री और बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) का भी नाम जुड़ गया है. जी हां, रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik Lookalike) की एक हमशक्ल सामने आई हैं, जो हू-ब-हू उनकी तरह दिखती हैं.

ये हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं रुबीना दिलैक की हमशक्ल

इन दिनों रुबीना दिलैक की तस्वीर हॉलीवुड एक्ट्रेस हैटी जोन्स (Hatty Jones) के साथ जमकर वायरल हो रही है. लोग हैटी जोन्स को रुबीना दिलैक की हमशक्ल बता रहे हैं. वायरल हो रही तस्वीरों को देखने के बाद काफी लोगों ने माना है कि रुबीना और हैटी के नैन-नक्श एक-दूसरे से काफी हद तक मिलते हैं. बालों का टेक्सचर और कलर यदि छोड़ दिया जाए तो दोनों में पहचान कर पाना मुश्किल है. बता दें, हैटी 1998 की फिल्म Madeline के बाद काफी पॉपुलर हुई थीं. इस फिल्म में वे बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस नजर आई थीं.

4cs5vrg

हैटी जोन्स का जन्म 1988 में हुआ था, जो Wannabes और कई टीवी शोज जैसे Doctors और Holby City में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वे 12 पार्ट की वेब सीरीज ऑफस्टेज में भी देखी गई थीं. हैटी साल 2015 की शॉर्ट फिल्म द साइलेंट गैंगस्टर की डायरेक्टर हैं. साथ ही उन्होंने इसमें एक्टिंग भी की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com