विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 20, 2022

द्रौपदी के किरदार में Rubina Dilaik की परफॉर्मेंस ने खड़े किए रोंगटे, वीडियो देख कहेंगे 'लेडी बॉस'

सोशल मीडिया पर रुबीना दिलैक के रोंगटे खड़े कर देने वाला डांस वीडियो छाया हुआ है. यह वीडियो झलक दिखला जा 10 में उनकी डांस परफॉर्मेंस का है, जिसमें वह द्रौपदी के किरदार में नजर आ रही हैं.

Read Time: 3 mins
द्रौपदी के किरदार में Rubina Dilaik की परफॉर्मेंस ने खड़े किए रोंगटे, वीडियो देख कहेंगे 'लेडी बॉस'
रुबीना दिलैक की परफॉर्मेंस ने मचाया तूफान
नई दिल्ली:

कलर्स रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में लगातार रुबीना दिलैक के एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस देखने को मिल रही हैं. हर एपिसोड में रुबीना दिलैक के जबरदस्त डांस को हैरत में डाल रहे हैं. एक बार फिर सोशल मीडिया पर रुबीना का रोंगटे खड़े कर देने वाला डांसिंग वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, 'झलक दिखला जा 10' के मेकर्स ने इस हफ्ते होने वाले रुबीना के परफॉर्मेंस का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया है. इस दीवाली स्पेशल एक्ट में एक्ट्रेस महाभारत के द्रौपदी की भूमिका में नजर आ रही हैं. 

झलक दिखला जा के आने वाले एपिसोड में रुबीना दिलैक को आप महाभारत के द्रौपदी के किरदार में देखेंगे. सोशल मीडिया पर रुबीना दिलैक की अपकमिंग परफॉर्मेंस का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में रुबीना द्रौपदी वस्त्र हरण को रीक्रिएट करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो के बीच में रुबीना बहुत ही पॉवरफुल लाइंस कहती हुई भी दिखाई दे रही हैं. आप देख सकते हैं कि रुबीना द्रौपदी के किरदार में रहकर कह रही हैं कि, 'वो अपने बालों को तब तक नहीं बांधेंगी जब तक वह दुशासन से खून से उन्हें नहीं धोतीं.' बिग बॉस विनर और बॉस लेडी के नाम से मशहूर रुबीना का इस जबरदस्त पॉवरपैक परफॉर्मेंस ने सिर्फ जजेस के नहीं फैंस के भी रोंगटे खड़े कर दिए हैं.

रुबीना दिलैक के इस पॉवर पैक परफॉर्मेंस वीडियो का प्रोमो कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'रुबीना के रोंगटे खड़े कर देने वाले परफॉर्मेंस को देखना ना भूलें' इस वीकेंड'. वीडियो में माधुरी दीक्षित भी कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि, 'महिला के साथ जो कोई भी दुर्व्यवहार करता है उसे कभी माफ नहीं किया जाएगा'. इस वीडियो के अंत में द्रौपदी के रूप में रुबीना दिलैक उस दृश्य को एक बार फिर री क्रिएट कर अपने परफॉर्मेंस को एंड करती हैं जिसमें वह दुशासन के खून से अपने बालों को धो कर अपना प्रतिशोध लेती हैं. सोशल मीडिया पर डांस परफॉर्मेंस देखकर फैंस इसकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. कोई इसे ब्रिलियंट परफॉर्मेंस बता रहा है तो कोई कह रहा है कि गूज बंप्स आ रहे हैं.

शाहरुख खान और गौरी खान बच्‍चों के साथ आए नजर

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दूरदर्शन पर क्रिकेट मैच के बीच आता था ये विज्ञापन, देखते ही दूर हो जाती थी मैच की सारी टेंशन
द्रौपदी के किरदार में Rubina Dilaik की परफॉर्मेंस ने खड़े किए रोंगटे, वीडियो देख कहेंगे 'लेडी बॉस'
जोधा अकबर के विशाल काया वाले 'खैबर' की लेटेस्ट फोटो वायरल, 10 साल बाद दिखने लगे हैं ऐसे, लोग बोले- क्या से क्या हो गया
Next Article
जोधा अकबर के विशाल काया वाले 'खैबर' की लेटेस्ट फोटो वायरल, 10 साल बाद दिखने लगे हैं ऐसे, लोग बोले- क्या से क्या हो गया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;