विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2024

ये एक्ट्रेस कहलाती थीं टीवी की प्रीती जिंटा, सपने सुहाने लड़कपन से घर-घर में हुई फेमस, 8 साल बाद पहचान नहीं पाए फैंस 

रूपल त्यागी टीवी शो 'सपने सुहाने लड़कपन के' में गुंजन के किरदार में नजर आई थीं. इस शो में उनका किरदार काफी चुलबुला था. रूपल के लुक्स की वजह से लोग उन्हें टीवी की प्रीती जिंटा भी कहते थे.

ये एक्ट्रेस कहलाती थीं टीवी की प्रीती जिंटा, सपने सुहाने लड़कपन से घर-घर में हुई फेमस, 8 साल बाद पहचान नहीं पाए फैंस 
सपने सुहाने लड़कपन की एक्ट्रेस रूपल त्यागी का अब दिखती हैं ऐसी
नई दिल्ली:

अगर आप टीवी सीरियल देखने के शौकीन हैं, तो आपने यकीनन 'सपने सुहाने लड़कपन के' सीरियल जरूर देखा होगा. शो में गुंजन का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुईं रूपल त्यागी भी आपको याद ही होंगी. रूपल अपने हाव-भाव, आवाज और गालों में डिंपल के कारण छोटे पर्दे की प्रीती जिंटा कही जाती थीं. 16 साल की उम्र में रूपल बेंगलुरु से सपनों की नगरी कहे जाने वाले शहर मुंबई चली आईं. हालांकि काफी समय से रूपल छोटे पर्दे से गायब हैं. चलिए आपको बताते हैं आखिर कितना बदल गया सपने सुहाने लड़कपन के गुंजन का लुक. 

टीवी एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर रूपल त्यागी ने अपनी एक्टिंग से कुछ ही समय में लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी. हालांकि पिछले काफी समय से रूपल छोटे पर्दे से गायब हैं. रूपल त्यागी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत हिंदी टीवी सीरियल 'हमारी बेटियों का विवाह' से की थी. इस सीरियल में उन्होंने मंशा कोहली की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा रूपल ने कुछ और टीवी शो 'कसम से', 'एक नई छोटी सी जिंदगी' और 'सपने सुहाने लड़कपन के' में भी अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा.

एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ रूपल त्यागी बहुत अच्छी डांसर भी हैं. उन्होंने रियलटी टेलीविजन शो 'झलक दिखला जा' के आठवें सीजन में हिस्सा लिया था. इसके अलावा रूपल बॉस सीजन 9 में कंटेस्टेंट के तौर पर भी नजर आ चुकी हैं. रूपल त्यागी ने भूल भुलैया के गाने 'मेरे ढोलना' पर बॉलीवुड कोरियोग्राफर पोनी वर्मा को असिस्ट किया था. विद्या बालन और शाहिद कपूर जैसे स्टार्स के लिए भी रूपल त्यागी कोरियोग्राफ कर चुकी हैं. हालांकि अपने बॉयफ्रेंड अंकित गेरा से ब्रेकअप के बाद रूपल टूट गई थीं. इसके बाद रूपल को जिंदगी में मुश्किल भरे फेज का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी. 

Aadujeevitham: आखिर क्यों सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को बनने में लगे 16 साल?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com