बिग बॉस (Bigg Boss 13) के लेटेस्ट प्रोमो में रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) को दिखाया गया है. रोहित शेट्टी के बिग बॉस हाउस के सदस्यों से मिल रहे हैं और उन्हें समझा रहे हैं. हालांकि अकसर शुक्रवार को आने वाले एपिसोड में वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) की झलक मिलती है जिसमें सलमान खान (Salman Khan) नजर आते हैं. वीकेंड का वार में सलमान खान बिग बॉस हाउस के सदस्यों से हफ्ते भर की घटनाओं को लेकर बातचीत करते हैं और उन्हें समझाते हैं. लेकिन बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में रोहित शेट्टी की बिग बॉस हाउस में एंट्री दिखाई गई है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई कयास लगाए जाने लगे. सोशल मीडिया पर यह भी कहा गया कि हो सकता है इस हफ्ते का वीकेंड का वार रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे.
लेकिन बिग बॉस (Bigg Boss 13) से जु़ड़े सूत्रों के मुताबिक ऐसा नहीं है. इस बार का वीकेंड का रविवार और सोमवार को आ सकता है क्योंकि जन्मदिन की वजह से सलमान खान ने शुक्रवार को वीकेंड का वार के लिए शूटिंग नहीं की थी. इसलिए इस बार वीकेंड का वार एक दिन लेट हो सकता है. इसलिए सलमान खान के फैन्स को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि भाईजान की एंट्री होगी और वह भी दो दिन वीकेंड का वार में नजर आने वाले हैं. रोहित शेट्टी कलर्स चैनल का 'खतरों के खिलाड़ी' भी होस्ट करते हैं. बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में रोहित शेट्टी सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और आसिम रियाज (Asim Riyaz) को समझाते हुए नजर आ रहे हैं.
सलमान खान (Salman Khan) का जन्मदिन इस बार उनके लिए दोहरी खुशी लेकर आया है. जहां उन्होंने अपना जन्मदिन पूरे परिवार के साथ धूमधाम से मनाया वहीं उनकी बहन अर्पिता ने बिटिया को जन्म दिया है. अर्पिता और आयुष शर्मा ने बिटिया का आयत रखा है. वैसे भी सलमान खान की 'दबंग 3' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. बिग बॉस के फैन्स को हफ्ते भर सलमान खान का इंतजार रहता है, ऐसे में उन्हें एक दिन देरी से भाईजान की झलक देखने को मिल सकती है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं