बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) के बीच का झगड़ा बढ़ता ही जा रहा है. पिछले एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में रश्मि ने सिद्धार्थ पर चाय फेंक दी. इसके बाद सिद्धार्थ भी गुस्से से तिलमिला उठे और उन्होंने भी अपने कप की चाय रश्मि पर फेंक दी. तभी अरहान बीच में आए और सिद्धार्थ और अरहान में खूब झगड़ा हुआ. इसी खींचातानी में अरहान खान (Arhaan Khan) की शर्ट भी फट गई. बिग बॉस (Bigg Boss) के घर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
अब बिग बॉस (Bigg Boss) में 'वीकेंड का वॉर' का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गुस्से से भड़की हुईं रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला को ड्रग एडिक्ट बता रही हैं. सलमान खान के सामने भी रश्मि (Rashami Desai), सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) को 'नसेड़ी' बोल रही हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रश्मि, पारस और आसिम के बात सुनकर सलमान (Salman Khan) भड़क जाते हैं और कहते हैं, कि ऐसे लोगों को मैं अपने घर में कभी नहीं रखूंगा.
भारती सिंह ने छुपकर खाई जलेबी, तो शो के डायरेक्टर बोले-16 पराठे कहां गए, जो लाई थी...देखें Video
बिग बॉस (Bigg Boss) के घर के इस वीडियो को कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए शेयर किया गया है. वहीं, इस हफ्ते 'वीकेंड का वॉर' में सलमान खान (Salman Khan) ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई. सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और अरहान खान को सलमान खान ने खूब फटकार लगाई.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं