विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2021

राहुल वैद्य ने घुटनों पर बैठ दिशा परमार को पहनाई रिंग, देखें शादी की Photos और Video

राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

राहुल वैद्य ने घुटनों पर बैठ दिशा परमार को पहनाई रिंग, देखें शादी की Photos और Video
देखें राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की तस्वीरें
नई दिल्ली:

राहुल वैद्य और दिशा परमार एक दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं. सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल होने लगे हैं. तस्वीरों में राहुल ने क्रीम रंग की शेरवानी पहनी हुई है. वहीं, दिशा परमार लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर फैन पेज से राहुल-दिशा की सगाई का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि राहुल वैद्य, दिशा को घुटनों के बल बैठ रिंग पहना रहे हैं. दोनों के इस रोमांटिक मोमेंट पर वहां मौजूद सभी लोग जमकर तालियां बजाते दिखे.

राहुल-दिशा की शादी का वीडियो 

राहुल वैद्य और दिशा परमार का इससे पहले वीडियो आया था, जिसमें वो शादी के बाद अपने बड़ों का आशीर्वाद लेते नजर आए. शादी स्थल पर जब दिशा ने एंट्री की उस समय उनके करीबी लोगों द्वारा खूब चीयर किया गया. राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी के बाद फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब बधाई दे रहे हैं और उन्हें नए जीवन की शुभाकामनाएं दे रहे हैं. एक वीडियो में राहलु ढोल-नगाड़ों पर बारातियों के साथ जमकर नाचते दिख रहे हैं.

फैन पेज से शेयर किए गए पोस्ट

राहुल वैद्य और दिशा परमार की मेंहदी सेरेमनी और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो ने भी इससे पहले खूब धूम मचाई थी. बीते काफी दिनों से दोनों की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच क्रेज था.

ऐसे हुआ था राहुल-दिशा के रिश्ते का खुलासा

राहुल वैद्य और दिशा के रिश्ते के बारे में लोगों को तब पता चला था, जब राहुल बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे. इसी शो में उन्होंने दिशा के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था. बीते दिनों ने इस बात की जानकारी दी थी कि वो और दिशा परमार आगामी 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हाल ही में दोनों का म्यूजिक वीडियो 'मधाणया' रिलीज हुआ था. दिशा परमार और राहुल ने साल 2019 में रिलीज हुई एलबम 'याद तेरी' में साथ काम किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: