विज्ञापन
Story ProgressBack

शादी के बंधन में बंधी कुबूल है एक्ट्रेस नेहा लक्ष्मी अय्यर, सामने आई साउथ इंडियन और महाराष्ट्रियन वेडिंग की झलक

Qubool Hai Actress Neha Laxmi Wedding Pics: टीवी सीरियल ‘कुबूल है' और इश्कबाज फेम एक्ट्रेस नेहालक्ष्मी अय्यर ने बॉयफ्रेंड रुद्रायश जोशी से शादी कर ली है.

Read Time: 2 mins
शादी के बंधन में बंधी कुबूल है एक्ट्रेस नेहा लक्ष्मी अय्यर, सामने आई साउथ इंडियन और महाराष्ट्रियन वेडिंग की झलक
Nehalaxmi Iyer: दो रीति रिवाजों से की एक्ट्रेस नेहालक्ष्मी अय्यर ने शादी
नई दिल्ली:

Qubool Hai Actress Neha Laxmi Iyer Got Married To Boyfriend: टीवी सीरियल ‘कुबूल है' और इश्कबाज में अपने किरदार से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस नेहालक्ष्मी अय्यर ने बॉयफ्रेंड रुद्रायश जोशी से शादी कर ली है. दोनों ने साउथ इंडियन और महाराट्रियन रस्मों को निभाया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गई है. वहीं फैंस प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस के लुक की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं. 

नेहा लक्ष्मी अय्यर ने महाराष्ट्रियन वेडिंग के लिए रेड साड़ी का चुनाव किया. जबकि साउथ इंडियन वेडिंग के लिए ग्रीन सी ग्रीन साड़ी चुनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं दूल्हे राजा रेड और वाइट कलर के आउटफिट में नजर आए. दोनों की इस शादी में इश्कबाज एक्टर्स श्रेनू पारेख, सुरभि चंदना और मानसी ने शिरकत की, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई. 

शादी के अलावा वेडिंग रिसेप्शन की बी झलक सामने आई, जिसमें नेहा लक्ष्मी अ्यर महरुन रंग के खूबसूरदत लहंगे में नजर आ रही हैं. वहीं उनके पति वाइट कलर की शेरवानी में डैशिंग लग रहे हैं. 

बता दें,  ‘कुबूल है' में ‘नजमा अहमद खान' का किरदार नेहा लक्ष्मी अय्यर ने निभाया था, जिसमें वह जोया की ननद और असद की बहन बनकर काफी फेमस हुई थीं. इसके बाद उन्हें सीरियल इश्कबाज में देखा गया, जिसमें उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दूरदर्शन पर क्रिकेट मैच के बीच आता था ये विज्ञापन, देखते ही दूर हो जाती थी मैच की सारी टेंशन
शादी के बंधन में बंधी कुबूल है एक्ट्रेस नेहा लक्ष्मी अय्यर, सामने आई साउथ इंडियन और महाराष्ट्रियन वेडिंग की झलक
जोधा अकबर के विशाल काया वाले 'खैबर' की लेटेस्ट फोटो वायरल, 10 साल बाद दिखने लगे हैं ऐसे, लोग बोले- क्या से क्या हो गया
Next Article
जोधा अकबर के विशाल काया वाले 'खैबर' की लेटेस्ट फोटो वायरल, 10 साल बाद दिखने लगे हैं ऐसे, लोग बोले- क्या से क्या हो गया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;