
पोरस सीरियल का एक सीन
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टीवी पर आ रहा है पोरस
सिकंदर और पोरस की जंग है
भव्य सेट बनाए गए हैं पोरस के लिए
स्वाभिमानी राजा
सिकंदर ने पोरस के पास अपना एक दूत भेजा था और उसका प्रभुत्व स्वीकार करने के लिए कहा था. लेकिन पोरस ने ऐसा करने से मना कर दिया था. पोरस ने सिकंदर को युद्ध के मैदान में मिलने की चुनौती दी थी.
झेलम की लड़ाई
दोनों के बीच जबरदस्त जंग हुई. सिकंदर की सेना विशाल थी तो पोरस भी कम ताकतवर नहीं था. लेकिन खराब मौसम की मार ने पोरस को काफी नुक्सान पहुंचाया और इस जंग में ताकतवर सिकंदर की जी हुई.
Porus में इस एक्ट्रेस का इंट्रोडक्शन सीन सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
पोरस के साथ सिकंदर ने ऐसा किया था सलूक
पोरस से जंग जीतने के बाद सिकंदर ने पूछा था कि उनके साथ क्या सलूक किया जाए तो पोरस ने कहा थाः “वही जो एक राजा दूसरे राजा से करता है.” सिकंदर को पोरस की यह बात जम गई और उसने पोरस का साम्राज्य उसको लौटा दिया. इस तरह दो साम्राज्यों के बीच राजनैतिक संबंध कायम हो गए.
सिकंदर के जनरल ने किया था कत्ल
सिकंदर का 323 ईसा पूर्व में निधन हो गया था. कहा जाता है कि सिकंदर की मौत के बाद उसके एक जनरल यूडेमस ने 321 से 315 ईसा पूर्व के बीच पोरस की हत्या कर दी थी.
विदेशी शासक को रोकने के लिए पहली जंग
इतिहासकार मानते हैं कि उत्तर-पश्चिम से कई आक्रमणकारी भारत में आए, जिन्हें समय-समय पर रोकने की कोशिश भी की गई. लेकिन झेलम की लड़ाई भारतीय इतिहास में किसी विदेशी आक्रमणकारी को रोकने की पहली कोशिश थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं