टेलीविजन एक्ट्रेस शालीन भनोट जिन्होंने बिग बॉस 16 के घर में लगभग पांच महीने बिताए. वो घर में रहने के दौरान जनता के बीच खासे पॉपुलर हुए. तमाम चुनौतियों के बावजूद शालीन ने शो में अपनी ड्यूरेशन में बड़ी फैन बेस बनाई. बिग बॉल से निकलने के बाद शालीन ने ना केवल अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर अच्छा काम किया बल्कि पर्सनल लाइफ में भी वो कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं जिनसे लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते. हाल ही में पैपराजी ने शालीन को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले मुंबई के एक राम मंदिर की सफाई करते हुए देखा. देश भर में मंदिरों की सफाई करने वाले दूसरे एक्टर और राजनेताओं के बाद शालीन ने भी उसी रास्ते पर चलने का फैसला किया और समाद सेवा की तरफ अपनी कमिटमेंट के लिए अपने फैन्स से बहुत तारीफ पाई.
एक पैपराजी पेज ने शालीन का वीडियो शेयर किया जिसमें वो मंदिर के फर्श को लाल कपड़े से पोंछते हुए दिख रहे हैं. एक्टर ने स्लीवलेस सफेद टी-शर्ट और काली जींस पहनी थी. इस खास काम में दो छोटी लड़कियां उनके साथ शामिल हुईं जो उनकी देखरेख में फर्श की सफाई भी करती देखी गईं. शालीन ने उन्हें निर्देश देते हुए उनकी कोशिशों की तारीफ भी की.
22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन से पहले हर पूजा स्थल की सफाई के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के जवाब में राजनेता और मशहूर हस्तियां एक्टिवली इस पहल में शामिल हो गए हैं. पीएम मोदी खुद दूसरे बीजेपी सदस्यों के साथ महाराष्ट्र के नासिक में कालाराम मंदिर की सफाई करते नजर आए थे. बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ के साथ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस भी सफाई अभियान में हिस्सा लेते हुए नजर आए और उन्होंने मुंबई के एक मंदिर की सफाई की.
इस बीच प्रधानमंत्री अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अहम भूमिका निभाएंगे और राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने के लिए कई बॉलीवुड हस्तियों को बुलावा भेजा गया है. वहां आने वाले मेहमानों में अक्षय कुमार, कंगना रनौत, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अमिताभ बच्चन, राम चरण, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणदीप हुडा, रजनीकांत, अनुपम खेर, आयुष्मान खुराना, आशा भोंसले, उषा मंगेशकर, मधुर भंडारकर, सुभाष घई शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं