ऑस्कर नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट जारी होने के बाद अब बारी है ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी की शानदार जलसे की. जिस पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी होती हैं. न सिर्फ ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी हस्तियां बल्कि आम दर्शक भी इसका इंतजार करते हैं. इस बार ऑस्कर में बार्बी और ओपनहाइमर की धाक जमी दिखाई देगी. ऑस्कर की ये सेरेमनी 11 मार्च होनी है. आपको बताते हैं कि इंडिया में आप कब और कहां इस सेरेमनी को लाइव देख सकते हैं.
इस ओटीटी पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग
ऑस्कर के जलसे को लाइव देखना है तो आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉगइन करना होगा. ऑस्कर का ये 96 वां जलसा इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम होगा. इसकी तारीख है 11 मार्च, दिन है सोमवार और इंडियन स्टैंडर्ड टाइम के अनुसार समय होगा सुबह चार बजे.
एम्मी अवॉर्ड विनिंग लेट नाइट टॉक शो होस्ट करने वाले जिमी किमेल चौथी बार इस शो को होस्ट करेंगे.
राज कपूर शो रनर और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के होंगे. मौली मैकनेली और कैटी मुलान एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं और हामिश हैमिल्टन टेलीकास्ट को डायरेक्ट करेंगे.
नॉमिनेशन की कंप्लीट लिस्ट
बेस्ट पिक्चर
अमेरिकन फिक्शन
एनोटॉमी ऑफ ए फॉल
बार्बी
द होल्डओवर्स
किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
माइस्त्रो
ओपेनहाइमर
पास्ट लाइव्स
पुअर थिंग्स
द जोन ऑफ इंटरेस्ट
बेस्ट एक्टर
ब्रैडली कूपर- मेस्ट्रो मूवी
कोलमैन डोमिंगो- रस्टिन मूवी
पॉल जियामाटी- द होल्डओवर्स मूवी
किलियन मर्फी- ओपेनहाइमर मूवी
जेफरी राइट- अमेरिकन फिक्शन मूवी
बेस्ट एक्ट्रेस
एनेट बेनिंग- न्याद मूवी
लिली ग्लैडस्टोन- किलर्स ऑफ द फ्लावर मून मूवी
सैंड्रा हुलर- एनाटॉमी ऑफ ए फॉल मूवी
केरी मुलिगन- माइस्ट्रो मूवी
एम्मा स्टोन- पुअर थिंग्स मूवी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
स्टर्लिंग के. ब्राउन- अमेरिकन फिक्शन मूवी
रॉबर्ट डी नीरो- किलर्स ऑफ़ द फ्लावर मून मूवी
रॉबर्ट डाउनी जूनियर- ओपेनहाइमर मूवी
रयान गोसलिंग- बार्बी मूवी
मार्क रफ़ालो- पुअर थिंग्स मूवी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
एमिली ब्लंट- ओपेनहाइमर
डेनिएल ब्रूक्स- द कलर पर्पल
अमेरिका फेरेरा- बार्बी
जोडी फोस्टर- न्याद
दा'वाइन जॉय रैंडोल्फ- द होल्डओवर्स
बेस्ट डायरेक्टर
जोनाथन ग्लेज़र- द जोन ऑफ इंटरेस्ट
योर्गोस लैंथिमोस- पुअर थिंग्स
क्रिस्टोफर नोलन- ओपेनहाइमर
मार्टिन स्कोर्सेसे-किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
जस्टिन ट्राइट- एनाटॉमी ऑफ ए फॉल
इंटरनेशनल फीचर फिल्म
आईओ कैपिटानो- इटली
परफेक्ट डेट- जापान
सोसाइटी ऑफ द स्नो- स्पेन
द टीचर्स लाउंज- जर्मनी
द जोन ऑफ इंटरेस्ट -यूनाइटेड किंगडम
एनिमेटेड फीचर फिल्म
द ब्वॉय एंड द हेरोन
एलिमेंट
निमोना
रोबोट ड्रीम्स
स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स
एडेप्टेड स्क्रीनप्ले
अमेरिकन फिक्शन
बार्बी
ओपेनहाइमर
पुअर थिंग्स
द जोन ऑफ इंटरेस्ट
ओरिजिनल स्क्रीनप्ले
एनोटॉमी ऑफ ए फॉल
द होल्डओवर्स
माइस्त्रो
मई दिसंबर
पास्ट लाइव्स
विजुअल्स इफेक्ट्स
द क्रिएटर
गॉडजिला माइनस वन
गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी वॉल. 3
मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रिकॉनिंग पार्ट वन
नेपोलियन
ओरिजिनल स्कोर
अमेरिकन फिक्शन
इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टिनी
किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
ओपेनहाइमर
पुअर थिंग्स
ऑरिजनल सॉन्ग
अमेरिकन सिम्फनी से इट नेवर वेंट अवे
बार्बी से आई एम जस्ट केन
बार्बी से व्हॉट आई वॉस मेड फॉर?
फ्लेमिन हॉट से द फायर इनसाइड
किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' से वहाजाजे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं