Nach Baliye 9: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) जहां भी जाती हैं अपनी अदाओं से धमाल मचा देती हैं. अब नोरा फतेही (Nora Fatehi) की यह अदाएं डांस के मशहूर शो 'नच बलिए (Nach Baliye 9)' में भी तड़का लगाने वाली हैं. दरअसल, इस बार नोरा फतेही 'नच बलिए (Nach Baliye 9)' के सेट नजर आएंगी, जहां पहुंचने के बाद उन्होंने अपने डांस का जबरदस्त जलवा दिखाया है. इतना ही नहीं, 'दिलबर' गाने पर नोरा फतेही (Nora Fatehi) का डांस इतना शानदार रहा है कि खुद बॉलीवुड एक्ट्रेस और शो की जज रवीना टंडन ने भी उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाई हैं. नोरा फतेही का यह जबरदस्त डांस नच बलिए 9 के सेट पर आग लगाने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी खूब तहलका मचा रहा है.
Dilbar Dilbar…. Dilbar Dilbar… Nora Fatehi - The Queen of Belly Dance is here!#NachBaliye9, Tonight at 8pm on StarPlus and Hotstar :- https://t.co/i06fXHO9nA @Norafatehi @TandonRaveena pic.twitter.com/9elUsYYkCm
— StarPlus (@StarPlus) August 3, 2019
स्टार प्लस के ट्विटर एकाउंट पर रिलीज हुए 'नच बलिए (Nach Baliye 9)' के प्रोमो में दिखाई दे रहा है कि इस हफ्ते बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) शो के सेट पर धमाका करने पहुंचेंगी. वीडियो में नोरा फतेही व्हाइट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक काफी शानदार लग रहा है. इसके अलावा बेली डांस करते हुए नोरा फतेही के डांस स्टेप और उनके मूव्स भी तारीफ के लायक हैं. इस वीडियो को स्टार प्लस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हुए लिखा, "दिलबर..दिलबर..नोरा फतेही, बेली डांस की रानी यहां हैं."
बता दें कि स्टार प्लस पर आने वाला 'नच बलिए (Nach Baliye 9)' शो सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस बार शो का कॉन्सेप्ट बिल्कुल अलग है. इस बार शो में 5 एक्स जोड़ियों और पांच प्रेजेंट जोड़ियों के दिलचस्प कॉन्सेप्ट को शामिल किया गया है. कार्यक्रम की लॉन्चिंग ने ही इसके स्तर को ऊंचा कर दिया है. 'नच बलिए 9' को रवीना टंडन जज करती नजर आ रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं