'इंडियाज गॉट टैलेंट' के मंच पर मलाइका अरोड़ा
नई दिल्ली:
'इंडियाज गॉट टैलेंट (India's Got Talent)' के 8वें सीजन का आगाज शनिवार रात कलर्स टीवी पर हुआ. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), करण जौहर और किरण खेर इस शो के जज हैं और इन्होंने धूमधाम से नए सीजन की शुरुआत की. भारत के सबसे बड़े टैलेंट शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टंट की एंट्री हुई, यहां एक ऐसे जादूगर ने भी हिस्सा लिया, जिसका जादू देख मलाइका अरोड़ा हैरान रह गईं.
भोजपुरी सुपरस्टार बेल रहे किचन में रोटियां, मां से बोले बहुएं गईं तो क्या हुआ मैं बनाऊंगा खाना; देखें Video
मलाइका ने शो का एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें एक जादूगर उनके सिर पर सॉफ्ट ड्रिंक से भरा डिस्पोजिबल कप पलटने को कहते हैं. डरी-सहमी मलाइका ऐसा करती हैं, लेकिन जैसे ही वह कप अपने सिर पर पलटती हैं, उसके अंदर रखी सॉफ्ट ड्रिंक गायब हो जाती है. ऐसा होने पर मलाइका चौंक जाती हैं और जादूगर को गले लगा लेती हैं.
देखें, Video...
जादूगर के टैंलेंट से इंप्रैस होकर मलाइका उन्हें गले लगा लेती हैं और वहां मौजूद लोग जमकर तालियां बजाते हैं. मलाइका अरोड़ा ने इससे पहले एक फनी प्रोमो जारी किया था, जिसमें इंटरनेट सेंसेशन दीपक कलाल 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के मंच पर जजेस को हैरान परेशान करते दिखे थे.
बता दें, यह टैलेंट रिएलिटी शो 20 अक्टूबर से रात 10 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. भारती सिंह और ऋत्विक धनजानियां शो के होस्ट हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
भोजपुरी सुपरस्टार बेल रहे किचन में रोटियां, मां से बोले बहुएं गईं तो क्या हुआ मैं बनाऊंगा खाना; देखें Video
मलाइका ने शो का एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें एक जादूगर उनके सिर पर सॉफ्ट ड्रिंक से भरा डिस्पोजिबल कप पलटने को कहते हैं. डरी-सहमी मलाइका ऐसा करती हैं, लेकिन जैसे ही वह कप अपने सिर पर पलटती हैं, उसके अंदर रखी सॉफ्ट ड्रिंक गायब हो जाती है. ऐसा होने पर मलाइका चौंक जाती हैं और जादूगर को गले लगा लेती हैं.
देखें, Video...
तैमर अली खान ने यूं मनाया दशहरा का त्यौहार, कुर्ता-पायजामा लुक में दोस्तों के साथ खेला डांडिया...
जादूगर के टैंलेंट से इंप्रैस होकर मलाइका उन्हें गले लगा लेती हैं और वहां मौजूद लोग जमकर तालियां बजाते हैं. मलाइका अरोड़ा ने इससे पहले एक फनी प्रोमो जारी किया था, जिसमें इंटरनेट सेंसेशन दीपक कलाल 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के मंच पर जजेस को हैरान परेशान करते दिखे थे.
ताबड़तोड़ कमाई कर रही 'बधाई हो', तीन दिन में ही हुई सुपरहिट...
बता दें, यह टैलेंट रिएलिटी शो 20 अक्टूबर से रात 10 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. भारती सिंह और ऋत्विक धनजानियां शो के होस्ट हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं