
Ganesh Chaturthi 2018: 'कुंडली भाग्य' के गणेशोत्सव में परफॉर्मेंस देते रवि दुबे और करण टैकर
नई दिल्ली:
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) 13 सितंबर को है और अभी से 'गणपति बप्पा मोरिया' के जयकारे देशभर में सुनाई दे रहे हैं. देशभर के लोग 13 सितंबर को बप्पा को अपने घर लेकर आएंगे और धूमधाम से उनकी पूजा-अराधना करेंगे. वैसे, असल जिंदगी के साथ ही छोटे पर्दे पर यह त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. टीवी पर गणपति चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)' के स्टार्स ने हाल ही में गणपति महोत्सव सेट पर मनाया. रवि दुबे, करण टैकर जैसे टीवी स्टार्स ने गणेशोत्सव मनाते हुए बॉलीवुड के पॉपुलर गानों पर डांस परफॉर्मेंस दी. आशा नेगी और अदिति गुप्ता ने शानदार क्लासिकल डांस दिखाकर ऑडियंस का दिल जीता.
Badhaai Ho Trailer: 'मम्मी' हुईं प्रेग्नेंट तो आयुष्मान खुराना की जिंदगी में ऐसे मची खलबली
गणेश महोत्सव में स्टार्स सिर्फ बप्पा के गानों पर नहीं बल्कि रोमांटिक ट्रैक पर भी परफॉर्मेंस देंगे. सृति झा, शब्बीर अहलूवालिया, धीरज धूपर और श्रद्धा आर्य ने रोमांटिक गानों में डांस किया. सभी स्टार्स अपने डांस से ऑडियंस को एंटरटेन करेंगे.
तस्वीरों में देखें 'कुंडली भाग्य गणेश उत्सव स्पेशल'...






कपिल शर्मा इस फिल्म से कर रहे धमाकेदार वापसी, रिलीज किया First Look Poster...
बता दें, 'कुंडली भाग्य' का गणेश उत्सव स्पेशल एपिसोड 17 सितंबर को ज़ी टीवी पर प्रसारित होगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Badhaai Ho Trailer: 'मम्मी' हुईं प्रेग्नेंट तो आयुष्मान खुराना की जिंदगी में ऐसे मची खलबली
गणेश महोत्सव में स्टार्स सिर्फ बप्पा के गानों पर नहीं बल्कि रोमांटिक ट्रैक पर भी परफॉर्मेंस देंगे. सृति झा, शब्बीर अहलूवालिया, धीरज धूपर और श्रद्धा आर्य ने रोमांटिक गानों में डांस किया. सभी स्टार्स अपने डांस से ऑडियंस को एंटरटेन करेंगे.
तस्वीरों में देखें 'कुंडली भाग्य गणेश उत्सव स्पेशल'...

करण टैकर.

रवि दुबे और करण टैकर.

रवि दुबे.

आशा नेगी और अदिति गुप्ता.

सृति झा और शब्बीर अहलूवालिया.

धीरज धूपर और श्रद्धा आर्य.
कपिल शर्मा इस फिल्म से कर रहे धमाकेदार वापसी, रिलीज किया First Look Poster...
बता दें, 'कुंडली भाग्य' का गणेश उत्सव स्पेशल एपिसोड 17 सितंबर को ज़ी टीवी पर प्रसारित होगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं