विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2023

21 साल में इतनी बदल चुकी हैं 'कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन' की लीड एक्ट्रेस, जूही परमार की लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस हुए हैरान

सीधी साधी बहू और बेटी बनकर घर घर में फेमस हुई सीरियल कुमकुम एक प्यारा सा बंधन यानी एक्ट्रेस जूही परमार का पूरा लुक बदल चुका है.

21 साल में इतनी बदल चुकी हैं 'कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन' की लीड एक्ट्रेस, जूही परमार की लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस हुए हैरान
कुमकुम सीरियल की लीड एक्ट्रेस जूही परमार का बदल गया है लुक
नई दिल्ली:

छोटे पर्दे पर लंबे समय तक चलने वाला सीरियल कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन तो याद ही होगा आपको. तकरीबन सात साल चले इस सीरियल के जरिए जूही परमार ने घर घर तक अपनी पहचान बना ली थी. देसी साड़ी में लिपटी, गहनों से लदी हुई पूरे सोलह श्रृंगार से सजी जूही परमार, जब इस सीरियल के जरिए घरों में एंट्री लेती थीं तो हर सास की चहेती, हर ननद की सहेली और हर पिया की प्यारी बन जाती थी. इसके बाद जूही परमार और भी कई बार छोटे और बड़े पर्दे पर नजर आईं. लेकिन अब अपनी इकलौती बिटिया के साथ भरपूर समय बिता रही हैं.

साल 2009 में जूही परमार ने टीवी स्टार और बिजनेसमैन सचिन श्रॉफ से शादी की थी. दोनों की जोड़ी भी पर्दे पर नजर आने वाली जोड़ियों की तरह ही खूब खूबसूरत भी लगती थी. 

ये कहना बिलकुल गलत नही होगा कि कुमकुम एक प्यारा सा बंधन से लेकर अब तक जूही परमार में कुछ खास बदलाव नहीं आया है. वो पहले की ही तरह इंडियन ब्यूटी नजर आती हैं. 

Shaakuntalam Movie Review | जानें कैसी है Samantha की शाकुंतलम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com