
Kumkum Bhagya Written Update: टीआरपी लिस्ट में नंबर वन शो 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' में परेशानियां हैं कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. प्राची को तो पुलिस ने छोड़ दिया है लेकिन अब ड्रग्स बेचने के आरोप में रणवीर को गिरफ्तार कर लिया है. एकता कपूर के शो 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' के पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि गुस्से में भरी रिया, रणवीर से मिलने पुलिस स्टेशन पहुंचती है. रिया, रणवीर पर प्राची (Mugdha Chapekar) को जेल से छुड़वाने के लिए बहुत गुस्सा करती है. दूसरी ओर, अभी (Shabir Ahluwalia) और विक्रम सिक्योरिटी गार्ड के घर पहुंचते हैं और उससे सीसीटीवी कैमरे के बारे में पूछते हैं. लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ऐसा दिखाता है, जैसे पार्टी में कुछ हुआ ही नहीं.
कपिल शर्मा के फैन्स के लिए आई बड़ी खबर, कॉमेडी किंग बोले- आप मुझे देख नहीं पाएंगे...
सृति झा और शब्बीर आहलुवालिया के शो 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' में दिखाया गया कि ज्यादा पूछताछ किए जाने पर सिक्योरिटी गार्ड अशोक वहां से भागने की कोशिश करता है. दूसरी तरह प्रज्ञा (Sriti Jha) कॉलेज में जाकर प्राची (Mugdha Chapekar) को निकालने को लेकर सवाल करती है. प्रज्ञा प्रिंसिपल से सवाल कर ही रही होती है कि तभी राका प्रिंसिपल के कमरे में आता है. प्रज्ञा, राका को पहचान जाती है.
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने 'ओ लाल दुपट्टे वाली' सॉन्ग से जीता था देश का दिल, अब जीती हैं ऐसी लाइफ
जी टीवी के शो 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभी (Shabir Ahluwalia) अशोक को पकड़ लेगा और ड्रग डीलिंग के बारे में सच्चाई उगलने के लिए कहेगा. दूसरी ओर प्रज्ञा, निश को रॉड से मारती नजर आएगी. अब देखना होगा कि आखिर प्रज्ञा का प्लान क्या है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं