विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2022

जानिए कौन है रक्षा बंधन के चॉकलेट के ऐड में दिखने वाली लड़की ? सोशल मीडिया की तस्वीरें देख दीवाने हो जाएंगे आप भी

टीवी पर आने वाले कुछ ऐड ऐसे होते हैं, जो समय और मौके के हिसाब से बदलते रहते हैं. उनमें से एक ऐड चॉकलेट का भी होता है. बहुत सी चॉकलेट कंपनी समय और त्योहार के हिसाब से अपने नए ऐड में बदलाव करती रहती है.

जानिए कौन है रक्षा बंधन के चॉकलेट के ऐड में दिखने वाली लड़की ? सोशल मीडिया की तस्वीरें देख दीवाने हो जाएंगे आप भी
खुशी जोशी
नई दिल्ली:

टीवी पर आने वाले कुछ ऐड ऐसे होते हैं, जो समय और मौके के हिसाब से बदलते रहते हैं. उनमें से एक ऐड चॉकलेट का भी होता है. बहुत सी चॉकलेट कंपनी समय और त्योहार के हिसाब से अपने नए ऐड में बदलाव करती रहती है. फिर चाहे दीवाली हो या रक्षा बंधन. इन दिनों एक चॉकलेट का विज्ञापन काफी सुर्खियों में हैं, जो रक्षा बंधन पर आधारित है. चॉकलेट के उस ऐड में बहन-भाई की एक जोड़ी दिखाई देती है. ऐसे में हम ऐड में दिखने वाली उस लड़की के बारे में बताते हैं. 

चॉकलेट के ऐड में दिखने वाली उस लड़की का नाम खुशी जोशी है. खुशी जोशी एक टीवी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने साल 2018 में टीवी सीरियल ये प्यार नहीं तो क्या है में काम किया था. इस शो में खुशी जोशी की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा वह एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी की बहुचर्चित वेब सीरीज पंच बीट में भी काम कर चुकी हैं. इस सीरीज में खुशी जोशी के किरदार का नाम पद्मिनी था. पद्मिनी के रूप में खुशी जोशी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. 

आपको बता दें कि खुशी जोशी ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. खुशी जोशी के फैंस उनकी तस्वीरों और वीडियो को खूब पसंद करते हैं. खुशी जोशी की सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हजारों फैंस फॉलो करते हैं. खुशी जोशी का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसपर वह अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं. 

अक्षय कुमार ने 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ बॉक्‍स ऑफिस टकराव और बायकॉट विवाद पर की बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com