विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2021

कीकू शारदा के हटने के बाद भी आईने में से झांकता रहा उनका अक्श, हैरान करने वाला Video वायरल

कीकू ने शुटिंग के बीच समय निकाल कर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जो काफी फनी है. कीकू के मस्ती भरे अंदाज से तो सभी वाकिफ हैं, इस वीडियो में भी कीकू का वहीं रूप दिख रहा है.

कीकू शारदा के हटने के बाद भी आईने में से झांकता रहा उनका अक्श, हैरान करने वाला Video वायरल
कीकू शारदा का लेटेस्ट वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन में मिस्टर दामोदर के किरदार में नजर आ रहे मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में रहते हैं. कीकू ने हाल ही में अपने आने वाली फिल्म 'श्रीमान एश्वर्या राय' की शुटिंग शुरू की है. फिल्म की शुटिंग छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हो रही है. वहीं कीकू ने शुटिंग के बीच समय निकाल कर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जो काफी फनी है. कीकू के मस्ती भरे अंदाज से तो सभी वाकिफ हैं, इस वीडियो में भी कीकू का वहीं रूप दिख रहा है.

दिखा कीकू का मस्तीभरा अंदाज
कीकू शारदा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है. इसमें वे आईने के सामने अपने बाल संवारते दिख रहे हैं, इसके बाद वे अपना मुंह धो कर आईने के सामने से हटते हैं लेकिन उनका अक्श फिर भी आईने में ही दिखता रहता है जो बार-बार कीकू को झांक कर देखता है, फिर कीकू आईने के सामने आते हैं लेकिन तब अक्श नहीं नजर आता. कीकू के इस मजेदार वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं वीडियो शेयर करते हुए कीकू ने लिखा है, 'टाइमपास वाइल नॉट शुटिंग'. ऐसे में हम कह सकते हैं कि कीकू काम के बीच समय निकाल कर मस्ती करना नहीं भूलते. कीकू के इस वीडियो को कुछ घंटों में करीब पचास हजार लोग देख चुके हैं. 

कीकू ने कभी 700 रुपए में किया था काम

कीकू की आने वाली फिल्म 'श्रीमान एश्वर्या राय' में उनके साथ कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी नजर आएंगे. दोनों ने हाल ही में एयरपोर्ट से एक वीडियो शेयर किया था. शायद आप नहीं जानते होंगे कि कीकू शारदा ने अपने करियर की शुरुआत थियेटर से की थी. तब उन्हें महज 700 रुपए मिला करते थे. बाद में उन्हें टेलीविजन में मौका मिला. उन्हें ‘हातिम' और ‘FIR' जैसे शोज़ में काम करने का मौका मिला. उनके करियर में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब उन्हें कपिल शर्मा शो में जगह मिली. फिर क्या, कीकू ने पीछे पलट कर नहीं देखा, आज वे देश के मशहूर कॉमेडियन्स की लिस्ट में शीर्ष पर हैं. खबरों के मुताबिक कीकू कपिल शर्मा शो के हर एपिसोड के लिए  5 – 7 लाख की फ़ीस लेते हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kiku Sharda Shares Funny Video, Kiku Sharda Instagram, कीकू शारदा इंस्टाग्राम, Kiku Sharda, Kiku Sharda Shadow, Kiku Sharda Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com