विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2019

KBC Written Update: अमिताभ बच्चन को मिला ऐसा सरप्राइज, शो के सेट पर ही रोने लगे बिग बी, जानें मामला

सनी शानदार तरीके से खेलते हुए शो से 12 लाख 50 हजार रुपये जीतकर ले गए. सनी के बाद शो में कर्मवीर के तौर पर पैरालंपिक मेडलिस्ट दीपा मलिक (Deepa Malik) और पैरा बैडमिंटन में गोल्ड मेडलिस्ट मानसी गिरीश्चंद्र जोशी (Mansi Gireesh Chandra Joshi) ने एंट्री की.

KBC Written Update: अमिताभ बच्चन को मिला ऐसा सरप्राइज, शो के सेट पर ही रोने लगे बिग बी, जानें मामला
नई दिल्‍ली:

'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के बीते एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सही जवाब देकर हॉटसीट पर बैठने वाले सनी प्रजापति को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ खेलने का मौका मिला. शो में रहते हुए जब सनी प्रजापति ने 3 लाख 20 हजार का पड़ाव पार किया और उन्हें चेक मिलने लगा तो उन्होंने बिग बी से कहा कि यह चेक उनकी मां को दिया जाए. सनी शानदार तरीके से खेलते हुए शो से 12 लाख 50 हजार रुपये जीतकर ले गए. सनी के बाद शो में कर्मवीर के तौर पर पैरालंपिक मेडलिस्ट दीपा मलिक (Deepa Malik) और पैरा बैडमिंटन में गोल्ड मेडलिस्ट मानसी गिरीश्चंद्र जोशी (Mansi Gireesh Chandra Joshi) ने एंट्री की. जहां एक तरफ दीपा मलिक को उनकी बीमारी के वजह से व्हीलचेयर पर बैठना पड़ा, तो वहीं मानसी को एक्सीडेंट में अपना पैर खोना पड़ा. लेकिन खास बात तो यह है कि दोनों ने हार बिल्कुल नहीं मानी और देश का नाम रोशन किया.

'कौन बनेगा करोड़पति' की इस कंटेस्टेंट ने बताया शो में आने का मकसद, जानकर रह जाएंगे हैरान

'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) में आते ही दीपा मलिक (Deepa Malik) और मानसी जोशी ने अमिताभ बच्चन को उनके जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दी. इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि मुबारकबाद देना बधाई नहीं है, आप लोगों को सामने देखना बधाई है. दीपा मलिक ने शो में बताया कि पैरेलाइसिस के करीब 20 साल से ही उनकी दोनों बेटियों ने उनका पूरा-पूरा ध्यान रखा. बिग बी के जन्मदिन के मौके पर दीपा मलिक ने सरप्राइज के तौर पर उन्हें उनका एक वीडियो दिखाया, जिसमें अमिताभ बच्चन अपने माता-पिता और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ नजर आ रहे थे. इस वीडियो को देखकर बिग बी काफी भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए.


प्रश्न- किस खिलाड़ी ने 2019 के आईपीएल में पहली हैट-ट्रीक ली?
सही जवाब- सैम करन

प्रश्न- इनमें से किस वैज्ञानिक की मृत्यु एप्लास्टिक एनीमिया से हुई थी, जो कि रेडि‍यम और पोलोनियम के लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण होने वाली एक चिकित्सकीय स्थिति है?
सही जवाब- मैरी क्यूरी

प्रश्न- राज्यसभा के कौन से उप-सभापति आगे जाकर भारत के राष्ट्रपति बने?
सही जवाब- प्रतिभा पाटिल

प्रश्न- एक भारतीय चुनाव में एक उम्मीदवार के क्या खोने पर कहा जाता है, "उनकी जमानत जब्त हो गई?"
सही जवाब- भरी गई धनराशि

प्रश्न- यदि थल सेना में जनरल और वायु सेना में एयर चीफ मार्शल है तो नौसेना में कौन इनके समक्ष है?
सही जवाब- एडमिरल

प्रश्न- 95, 98, विस्टा, 7, 8 और 10 वेरिएंट्स को किस कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ जोड़ा जा सकता है?
सही जवाब- विंडोज

प्रश्न- तैराकी में सबसे तेज स्ट्रोक कौन सा है?
सही जवाब- फ्रीस्टाइल

प्रश्न- इस वीडियो में दिखाई दे रहे किरदार इनमें से किस मिशन के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं?
सही जवाब- 2016 सर्जिकल स्ट्राइक

प्रश्न- राजीव खेल रत्न से सम्मानित होने वाले पहले पैरालंपिक एथलीट कौन हैं?
सही जवाब- देवेंद्र झाझड़िया

प्रश्न- कौन सी कंपनी इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल जीटी, हिमालयन, थंडरबर्ड और क्लासिक मोटरसाइकिल के नाम से बाइक बनाती है?
सही जवाब- रॉयल एन्फील्ड

प्रश्न- इस ट्रॉफी का संबंध किस टूर्नामेंट से है?
सही जवाब- फीफा वर्ल्ड कप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com