विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2019

KBC Written Update: राजस्थान की सरोज ने किया अपने पति का सपना पूरा, जीते इतने रुपए

KBC Written Update: सोनी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati 11)' के 11वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. शो की ग्रैंड ओपनिंग अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 'विश्वास पे अपने अड़े रहो' कविता के साथ की थी.

KBC Written Update: राजस्थान की सरोज ने किया अपने पति का सपना पूरा, जीते इतने रुपए
कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
नई दिल्ली:

KBC Written Update: सोनी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati 11)' के 11वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. शो की ग्रैंड ओपनिंग अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 'विश्वास पे अपने अड़े रहो' कविता के साथ की थी. शो के दूसरे एपिसोड में बैंगलोर के विवेक भगत, जो की पेशे से एक जीएसटी ऑफिसर हैं, 10वें सवाल पर आकर अटक गए और सही जवाब नहीं दे पाने के कारण उन्हें सिर्फ 10 हजार रुपए से ही संतुष्ट होना पड़ा. हालांकि उनको अमिताभ बच्चन के साथ सेल्फी लेने का मौका मिला. दूसरे एपिसोड में राजस्थान के उदयपुर शहर की एक टीचर सरोज सिसोदिया को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सही और सबसे जल्दी जवाब देकर हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला.

अपनी भतीजी संग डांस करते नजर आए वरुण धवन, अर्जुन कपूर ने कहा- इसका डेब्यू...

हालांकि तीसरा सवाल पूछे जाने से पहले ही बजर बज गया था. बुधवार को फिर एक बार सरोज हॉट सीट पर वापस लौटीं और अमिताभ ने उनसे सवाल पूछा-

पहला सवाल-  इनमें से क्या एक मुहावरा है जिसका अर्थ है नियत ठीक नहीं होना?
सही जवाब- दिल में खोट होना

दूसरा सवाल- इनमें से किस टीवी शो ने ये कैचफ्रेज 'कितने प्रतिशत भारतीय' को फेमस किया है?
सही जवाब- दस का दम

तीसरा सवाल- इनमें से क्या एक योगासन है?
सही जवाब- शवासन

चौथा सवाल- परिभाषा के अनुसार एक बोटानिस्ट इनमें से किसमें संबोधित होता है?
सही जवाब- पौधे

करिश्मा कपूर ने खोले पुराने राज, बोलीं - इस सुपरहिट गाने के लिए बदले थे 30 बार कपड़े

पांचवा सवाल- प्रसाद के तौर पर प्रयोग किये जाने वाले पंचामृत में कौन सी चीज इस्तेमाल नहीं होती?
सही जवाब- सूजी

छठा सवाल- इस इमारत का आकार किस फूल से प्रेरित है?
सही जवाब- कमल

सातवां सवाल- यह जानवर किस महादीप के मूल निवासी हैं?
सही जवाब- अफ्रीका

आठवां सवाल- रामायण में मेघनाथ और अक्षय कुमार किसके बेटे थे?
सही जवाब- रावण

नौंवा सवाल- इस धुन से गाने को पहचानिये

सही जवाब- ले गयी ले गयी

दसवां सवाल- महाभारत में भीम की कौन सी पत्नी घटोत्कच की मां थी?
सही जवाब- हिडिम्बा

ग्यारहवां सवाल- वर्ष 2018 के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने वाली एक मात्र महिला क्रिकेटर कौन है?
सही जवाब- स्मृति मंधना

बारहवां सवाल- 'हुंकार' और 'उर्वशी' हिंदी काव्यों के रचनाकार कौन है?
सही जवाब- रामधारी सिंह दिनकर

सरोज सिसोदिया 12वें सवाल पर क्विट कर दिया और उन्होंने 6 लाख 40 हज़ार रुपये जीते.

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com