विज्ञापन

इस कंटेस्टेंट की पॉपुलैरिटी से डरे करण वीर मेहरा! घरवालों के साथ मिलकर की इविक्शन का साजिश ?

बिग बॉस 18 का फिनाले से पहले श्रुतिका अर्जुन के अलावा एक और कंटेस्टेंट के बाहर होने की खबरें सामने आ रही हैं.

इस कंटेस्टेंट की पॉपुलैरिटी से डरे करण वीर मेहरा! घरवालों के साथ मिलकर की इविक्शन का साजिश ?
रजत दलाल को इविक्ट करवाने के लिए करण वीर मेहरा ने की प्लानिंग!
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है, जिसके चलते श्रुतिका अर्जुन का इविक्शन हो गया है. इसके चलते अब टॉप 9 विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोड़कर, चुम दरंग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चाहत पांडे और रजत दलाल फिनाले की ओर बढ़ते हुए दिख रहे हैं.लेकिन सोशल मीडिया पर खबर सामने आ रही है कि इस हफ्ते एक और इविक्शन होने वाला है, जो घरवालों की वोटिंग से होगा. इसके चलते घर में प्लानिंग शुरू हो गई है कि किसे चुनकर घर से बाहर निकालना है. 

बिग बॉस की जानकारी देने वाले एक्स पेज पर बताया गया कि करणवीर मेहरा ने एक कंटेस्टेंट को बाहर निकालने की प्लानिंग शुरू कर दी है. ट्वीट में लिखा गया, करणवीर को साफ तौर पर रजत दलाल के खिलाफ योजना बनाते हुए देखा जा सकता है, लाइव फीड में इंटरनल वोटों के जरिए उसे इविक्ट करने की कोशिश कर रहा है. जब इंटरनल वोटिंग होगा तो तो वह रजत को वोट देने के लिए अन्य कंटेस्टेंट को प्रभावित करते दिख रहा है. साजिश पहले ही शुरू हो चुकी है क्योंकि वह जानता है कि इविक्शन इस तरह से हो सकता है. लेकिन जब जरूरत होती है तो बिग बॉस हस्तक्षेप क्यों नहीं करते?

इस ट्वीट को देखते ही लोगों ने अपने रिएक्शन शेयर किया है. एक यूजर ने लिखा, डर बना रहना चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा, जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय. तीसरे यूजर ने लिखा, अगर रजत बाहर जाता है तो ईशा से पहले तो यह दर्शकों की बेइज्जती है. चौथे यूजर ने लिखा, रजत दलाल ऑडियंस के वोट से बाहर नहीं जा सकते. इसीलिए वह इंटरनल वोट्स से ट्राय कर रहा है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com