विज्ञापन
This Article is From May 03, 2019

बॉलीवुड सिंगर ने कपिल शर्मा से अंग्रेजी में कही ये बात तो कॉमेडी किंग बोले-रुको, पहले मीनिंग चेक करने दो

कपिल शर्मा का शो (The Kapil Sharma Show) अपनी रफ्तार पकड़ चुका है. टीआरपी की रेस में सबको पछाड़ते हुए कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर से टॉप पर काबिज हो गए हैं

बॉलीवुड सिंगर ने कपिल शर्मा से अंग्रेजी में कही ये बात तो कॉमेडी किंग बोले-रुको, पहले मीनिंग चेक करने दो
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने ट्विटर पर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) से पूछा सवाल
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा का शो (The Kapil Sharma Show) अपनी रफ्तार पकड़ चुका है. टीआरपी की रेस में सबको पछाड़ते हुए कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर से टॉप पर काबिज हो गए हैं. उनके शो में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज नजर शिरकत करने आते रहते हैं लेकिन फिर भी कपिल (Kapil Sharma) की गेस्ट लिस्ट अधूरी है. बॉलीवुड की कुछ शख्सियतें ऐसी हैं जिनको इनवाइट करने के रास्ते कपिल (Kapil Sharma) ढूंढते ही रहते हैं. उनकी इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं. श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) का नाम भी कपिल (Kapil) की इसी लिस्ट में आता है और इस बार कपिल शर्मा (Kapil Sharma)  ने श्रेया (Shreya Ghoshal) को घेर भी लिया. लेकिन इसी दौरान ऐसा कुछ हुआ कि जिसे देखने के बाद हर किसी की हंसी छूट पड़ी.  

Bhojpuri Cinema: ढाबे पर खाना खाने पहुंचीं काजल राघवानी का खेसारी लाल यादव ने यूं जीता दिल, वायरल हुआ Video

दरअसल मुंबई बेस्ड एक पत्रकार ने एक दर्शक की डिमांड पर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा कि मैंने अपने शो में श्रेया को बुलाने की बहुत कोशिश की है. श्रेया (Shreya Ghoshal) ने दर्शक और पत्रकार की इस बातचीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी मैं देश से बाहर हूं, जैसे ही मुंबई पहुंचती हूं हम एक इंटरव्यू करेंगे. इस बातचीत में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कॉमेडी का तड़का लगाते हुए श्रेया से पूछा कि मेरे शो के बारे में आपका क्या ख्याल है. कपिल (Kapil Sharma) ने लिखा कि मुझे पता है कि आप तक पहुंचने का यह तरीका सही नहीं है लेकिन मुझ जैसे आपके कई फैंस पिछले 4 साल से इंतजार कर रहे हैं. जब भी आपके पास समय हो, कृप्या शो पर जरूर आएं. 

वेब सीरीज 'बदनाम गली' में नज़र आएंगे दिव्येंदु, एक्ट्रेस पत्रलेखा भी दिखेंगी

बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने मसूद अजहर को लेकर एक्ट्रेस पर साधा निशाना तो बोलीं- अजीत डोभाल छोड़कर आए थे...

कपिल (Kapil Sharma) के इस अंदाज को देख श्रेया भी खुद को रोक नहीं पाईं और शिकायत को जायज ठहराते हुए कहा कि आखिर कार आपने मुझे पकड़ ही लिया. कुछ करते हैं. तुम तो मुझे जानते ही हो. थोड़ा रिक्लूज टाइप. यहां श्रेया ने Recluse शब्द का इस्तेमाल किया. जहां उनके कहने का मतलब था कि काम के सिलसिले में लगातार घर और शहर से बाहर व्यस्त रहना.

तारा सुतारिया और अनन्या पांडे के साथ कठपुतली से खेलते नजर आए टाइगर श्रॉफ, Video हुआ वायरल

कपिल ने यहीं श्रेया को रोकते हुए कहा कि रुको-रुको, पहले मुझे गूगल में पता करने दो कि recluse शब्द का मतलब क्या होता है. हालांकि कपिल (Kapil Sharma) यहां मजाक में यह बात कह रहे थे और श्रेया को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब भी आपके पास समय हो. वादा है कि आपको मजा आएगा. 

Billboard Music Awards 2019: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने अवार्ड शो में किया कुछ ऐसा, अब वायरल हो रहा Video

कपिल शर्मा  (Kapil Sharma) की कॉमेडी टाइमिंग की दुनिया दीवानी है. कपिल, अपने शो पर हो, किसी इवेंट में हो, किसी प्रेस कांफ्रेंस में हों या फिर सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर हों. उनका ह्यूमर लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला ही देता है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com