कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) केवल कॉमेडी के ही नहीं बल्कि काफी दरियादिल भी हैं. ये बात एक बार फिर उन्होंने साबित कर दी है. 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में सबको खूब हंसाने और गुदगुदाने वाले कपिल ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जिससे उनको काफी सराहना मिल रही है. दरअसल, हाल ही में एक फैन ने 'द कपिल शर्मा शो' को लेकर एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था, 'सर में चार बार फिल्म सिटी आ चुका हूं. पूरा परिवार आया था लेकिन आपके शो का पास ही नहीं मिलता.'
Sir pls give me ur contact number .. I will tell my team to call u https://t.co/6KK7LZIP4k
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) October 5, 2019
फैन ने आगे कहा, 'सर आपसे अनुरोध है कि हमें बस एक बार शो देखने का मौका प्रदान करें.' अपने फैन के इस ट्वीट को खुद कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने ट्विटर हैंडल से रिट्वीट करते हुए लिखा, 'सर प्लीज अपना नंबर दे दीजिए. मैं अपनी टीम से कहूंगा कि आपको फोन करने के लिए.'
जैक्लीन फर्नांडिस ने बनवाया पहला टैटू, फिर खुशी से यूं उछल पड़ी...देखें वायरल Video
कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हमेशा ही अपने जोक्स और अंदाज से फैन्स का दिल जीतते हैं, हालांकि इस बार उनकी ये दरियादिली फैन्स को काफी पसंद आ रही है. बता दें इस बार कपिल शर्मा के शो 'द स्काइ इज पिंक (The Sky Is Pink)' की टीम आने वाली है, शो में इस बार हंगामा होना तय है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं