कपिल शर्मा के शो (The Kapil Sharma Show) में इस बार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) को प्रमोट करने पहुंचे. उनके साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) भी शो में पहुंचे. इस दौरान कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने 'सूर्यवंशी' की टीम के साथ जमकर मस्ती की. शो में कृष्णा अभिषेक सपना बनकर दर्शकों को हंसाते हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है. उनकी कॉमेडी टाइमिंग पर 'सूर्यवंशी' की टीम खूब हंसती दिखी.
कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. उनके मजाक पर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) खूब हंसते दिखाई दे रहे हैं.
कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) शो में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) रोहित शेट्टी से कहते हैं, "पहले आप और अर्चना पूरन सिंह शो को जज किया करते थे. मैं और कपिल शर्मा परफॉर्म किया करते थे. आज आप इतने बड़े डायरेक्टर बन गए. कपिल और मैं इतने बड़े परफॉर्मर बन गए. लेकिन अर्चना पूरन सिंह आज भी वहीं बैठी हैं." कपिल शर्मा के शो के इस वीडियो क्लिप को यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं