कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में इस हफ्ते 'प्रस्थानम' की टीम ने शिरकत की, जिसमें फिल्म के लीड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt), उनकी पत्नी मान्यता दत्त, एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) और अली फजल भी सेट पर मौजूद थे. 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में कपिल शर्मा ने संजय दत्त और उनकी प्रस्थानम की टीम के साथ खूब मस्ती की. लेकिन खास मौका तब आया जब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) का एक फल के लिए मजाक बना डाला.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में बातचीत चल रही थी और तभी सबकी नजर कपिल शर्मा के घर के फलों पर गई, जो टेबल पर पड़े रहते हैं. इस पर कपिल शर्मा ने एक फल को उठाया और फिर अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) ने पूछा यह कौन सा फल है तो कपिल शर्मा ने उनका खिंचाई करते हुए कहा, 'आप भी हमारी तरह गरीब हैं...'
लता मंगेशकर ने कहा था नकल करने से नहीं टिकती सफलता, अब रानू मंडल ने दिया ऐसा जवाब...
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की ये बात सुनकर एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) थोड़ा झेंप गईं, और बोलीं कि मुझे पता है कौन सा फल है, हम हमेशा इस कटा हुआ देखते हैं. लेकिन कपिल शर्मा ने अमायरा दस्तूर के साथ हंसी-मजाक में ही सही फ्लर्ट करने का कोई मौका बेकार नहीं होने दिया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं