
मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के हर नए एपिसोड में जमकर धमाल मचता है. कपिल शर्मा शो में चुटकुलों से शुरुआत करते हैं और देखते ही देखते पूरे शो का माहौल बदल जाता है. कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma) के आगामी एपिसोड में कृति सेनन और राजकुमार राव अपनी फिल्म 'हम दो हमारे दो' के प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं. शो के कई प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. इसी बीच 'द कपिल शर्मा शो' का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कपिल दर्शकों को चुटकुले सुनाते नजर आ रहे हैं. उनकी बातों पर अर्चना पूरन सिंह सहित सभी लोग ठहाके लगाकर हंस रहे हैं.
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के इस वीडियो को कुछ महीनों पहले ही सोनी टीवी यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था. वीडियो में कपिल इंडियन शादियों पर चुटकुले सुनाते नजर आ रहे हैं. वो इस दौरान अर्चना पूरन सिंह पर भी जोक मारने से पीछे नहीं हट रहे हैं. कपिल शर्मा के वीडियो की खास बात यह है कि इसे अभी तक 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
. @KapilSharmaK9 @apshaha @Krushna_KAS @bharti_lalli @kikusharda @Sudesh_Lehri @haanjichandan @Sumona24 @RochelleMRao @RajkummarRao @kritisanon #TKSS https://t.co/HLpfBCQoTd
— sonytv (@SonyTV) October 30, 2021
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के इस वीडियो पर फैन्स खूब प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में सिर्फ कपिल शर्मा के चुटकुले ही दिखाए गए हैं. बता दें कि शो के आगामी एपिसोड में सारे कलाकार कृति सेनन और राजकुमार राव संग जमकर मस्ती करते दिखेंगे.
इस वीडियो को भी देखें: Sriti Jha और Shabir Ahluwalia से खास बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं