कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) जल्द ही एक बार फिर से दर्शकों को गुदगुदाते नजर आएगा. शो में पहले गेस्ट के तौर पर अक्षय कुमार और अजय देवगन (Ajay Devgn) नजर आएंगे. अक्षय जहां अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' का प्रमोशन करेंगे तो वहीं अजय देवगन और नोरा फतेही (Nora fatehi) अपनी फिल्म 'भुज' का प्रोमोशन करेंगे. अब कपिल शर्मा ने इस शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें अजय और अक्षय मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कुछ देर पहले ही 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) शो का यह वीडियो शेयर किया है, जिसे अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल नोरा फतेही (Nora fatehi) संग फ्लर्ट करने की कोशिश कर रहे होते हैं, तभी अजय देवगन उन्हें धक्का दे देते हैं. उनकी इस हरकत पर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगते हैं.
इस रेयर कैंसर के अब तक आएं हैं सिर्फ 81 केस! रोंगटे खड़े कर देगी सरवाइवर की कहानी... Watch Video-
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दूसरी ओर देखा जा सकता है कपिल, अक्षय कुमार से कहते हैं कि आपने इतनी फिल्मों में रोड रोलर चलवाया है अब क्या चलवाएंगे. कपिल की इस बात पर अक्षय कहते हैं कि इतने सालों से तेरा शो चलवा रहा हूं वो क्या. कपिल शर्मा ने इस वीडियो को शेयर कर बताया है कि शो 21 अगस्त से टेलिकास्ट होने जा रहा है. बता दें कि इस साल फरवरी के दूसरे हफ्ते में 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का प्रसारण बंद हो गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं