कॉमेडी किंग कहलाने वाले कॉमेडियन व एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. अमृतसर में जन्मे कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने करियर की शुरुआत एक पीसीओ से शुरू किया था. कपिल ने 'हसदे हसांदे रहो' कॉमेडी शो में काम किया. इसके बाद उन्हें 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में ब्रेक मिला, जिसके बाद वह देशभर में छा गए. यहां उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 'कॉमेडी सर्कस' में भाग लिया. यहां वह सालों तक स्टैंडअप कॉमेडी करते रहे और कई बार विजेता भी बने. यहां से निकलने के बाद उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के साथ 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' की शुरुआत कलर्स चैनल से की. यह शो काफी सक्सेस रहा और फिर एक साल के बाद सोनी टेलिविजन पर 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) शुरू हुआ. आइए देखते हैं उनके कुछ मजेदार वीडियो...
बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधा, लिखा- कश्मीर के पीएम बनना चाहते हैं...
देखें Video-
कपिल शर्मा 'बैंक चोर' नाम से यशराज फिल्म्स की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले थे लेकिन बाद में इन्होंने ये फिल्म छोड़ दी. साल 2015 में अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से कपिल शर्मा ने डेब्यू किया था. जिसके बाद 2017 में दूसरी फिल्म 'फिरंगी' आई, जोकि बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. हालांकि इस फिल्म के बाद ही 'द कपिल शर्मा शो' के को-एक्टर सुनील ग्रोवर संग अनबन हुई और कुछ हफ्तों में शो बंद करना पड़ गया.
देखें Video-
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने क्या कर ली है सगाई? जानें क्या है सच्चाई
हालांकि बाद में 'फैमिली टाइम विद कपिल' शुरू हुआ, लेकिन नियमित नहीं होने के कारण यह शो भी सोनी चैनल को बंद करना पड़ा. हालांकि एक साल बाद यह शो फिर से शुरू हुआ और शानदार टीआरपी बटोर रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं