विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2018

'अल्लाह के बंदे' गाने के लिए जब विशाल ने कैलाश खेर को बुलाया तो समझा था मजाक, और फिर...

गायक-संगीतकार कैलाश खेर ने कहा कि जब गायक और संगीतकार विशाल ददलानी ने 2003 में जब उनसे 'अल्लाह के बंदे' गीत के लिए बात की थी, तो उन्हें ये सिर्फ एक मजाक लगा था.

'अल्लाह के बंदे' गाने के लिए जब विशाल ने कैलाश खेर को बुलाया तो समझा था मजाक, और फिर...
कैलाश खेर (फाइल फोटो)
  • कैलाश खेर को विशाल ने किया था ऑफर
  • उन्हें लगा कि मजाक किया
  • और फिर कुछ ऐसा हुआ
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: गायक-संगीतकार कैलाश खेर ने कहा कि जब गायक और संगीतकार विशाल ददलानी ने 2003 में जब उनसे 'अल्लाह के बंदे' गीत के लिए बात की थी, तो उन्हें ये सिर्फ एक मजाक लगा था. कैलाश जल्द ही 'इंडियन आयडल 10' में नजर आने वाले हैं. इस शो में विशाल, अनु मलिक और नेहा कक्कड़ निर्णायक की भूमिका निभा रहे हैं. एक बयान के अनुसार, शो की शूटिंग के दौरान विशाल को देखते ही कैलाश की यादें ताजा हो गईं. उन्होंने उस समय को याद किया जब उन्हें उनका पहला गाना विशाल-शेखर का मिला.

Stree Trailer: इस 'स्त्री' की खातिर दर्जी बन गए राजकुमार राव, हंसाते-डराते ट्रेलर हुआ रिलीज

देखें प्रोमो-


कैलाश ने कहा, "विशाल ने जब मुझे गाने के लिए बुलाया तो मैं अपनी ही दुनिया में था. मुझे लगा कि कोई मेरे साथ मजाक कर रहा है. जब मैं एक छोटे कमरे में सिर्फ एक हारमोनियम के साथ वह गाना रिकॉर्ड करने जा रहा था, मुझे तब भी संदेह था." उन्होंने कहा, "लेकिन जब 1.5 साल बाद गाना तैयार हुआ तो वह सब वास्तविक हुआ."

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com