अगर आप झलक दिखला जा के फैन हैं तो ये खबर आपके लिए ही है क्योंकि झलक का सीजन 10 जल्द आने वाला है और सजीन 10 के कंटेस्टेंट की लिस्ट भी जारी हो गई है. इस बार तो एंटरटेनमेंट में तड़का डबल लगने वाला है क्योंकि इस बार ना सिर्फ टीवी की संस्कारी बहुएं स्टेज पर अपने डांस का जलवा बिखेलने आने वाली हैं बल्कि क्रिकेट के सरताज हरभजन सिंह, सुरेश रैना जैसे जांबाज खिलाड़ी भी सीजन 10 में धमाल मचाने के लिए आने वाले हैं.
सोर्स की माने तो इस बार हिना खान, निया शर्मा, धीरज धूपर जैसे बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं क्रिकेट के महारथी हरभजन सिंह, लसिथ और सुरेश रैना भी डांस के इस मंच पर थिरकते हुए नजर आने वाले हैं. वैसे तो क्रिकेटर्स के होने ना होने पर अभी पुष्टी नहीं की जा सकती है, लेकिन अगर रिपोर्ट सही निकली तो इस बार झलक के मंच पर सभी रंगों को देखा जा सकता है. वहीं बता दें कि अजय जडेजा, भाईचुंग भूटिया, मोहिंदर अमरनाथ, सनथ जयसूर्या, अखिल कुमार, कृष्णमाचारी, श्रीकांत, श्रीसंत, इरफान पठान, ड्वेन ब्रावो जैसे बड़े सितारे भी पिछले सीजन का हिस्सा रह चुके हैं.
शो के जज की बात करें तो इस शो में हमेशा की तरह माधुरी दीक्षित इस शो का एक खास हिस्सा होंगी. साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर नजर आएंगे. इतना ही नहीं शो में चार चांद लगाने के लिए दिलबर गर्ल नोरा फतेही भी शो में नजर आने वाली हैं. शो के प्रीमियर की बात करें तो शो सितंबर में रिलीज किया जाएगा.
VIDEO: अनिल कपूर ने NDTV से बॉलीवुड में चार दशक के काम पर की बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं