टीवी अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर अपने बेहतरीन लुक और स्टाइल के लिए काफी फेमस हैं. हिना खान (Hina Khan) इंडस्ट्री में सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से कदम रखा था. इस सीरियल में उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया था, जो काफी पसंद किया गया था. हिना टीवी सीरियल के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों और म्यूजिक अल्बम में भी नजर आ चुकी हैं. हालही में उनका नया म्यूजिक अल्बम 'मैं भी बर्बाद' रिलीज हुआ है, जिसमें वो अंगद बेदी संग नजर आ रही हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया पर वो अपने डांस वीडियो भी आये दिन शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाती हुई नजर आए रही हैं.
हिना खान (Hina Khan) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपने अलग-अलग लुक और आउटफिट्स को दिखाया है. वीडियो में पूरी तरह ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. वीडियो में दो अलग स्टाइल दिखाए हैं. जिसमें एक में उन्होंने रेड कलर का शरारा पहना हुआ है और दूसरे में उन्होंने ब्लू कलर का लेहंगा पहना हुआ है. हिना के एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'आप तो हर लुक में ग्लैमरस लगती हैं', तो दूसरे ने लिखा है 'Wow you are Gorgeous Mam'.
बता दें, हिना खान (Hina Khan) ने टीवी के फेमस सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्हें कई बड़े सीरियल्स में देखा गया. साथ ही हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर भी नजर आ चुकी हैं. कुछ दिनों पहले उनका सॉन्ग 'बारिश बन जाना' रिलीज हुआ है. अब इसके बाद उनका एक और नया गाना 'मैं भी बर्बाद' हुआ है, जो काफी पसंद किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं