विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2024

कैंसर के इलाज के बीच हिना खान ने शुरू किया अपने जन्मदिन का जश्न, 8 दिन पहले काटा केक

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी सेक्शन में केक की तस्वीर शेयर कर अपने बर्थडे के जश्न का आगाज किया.

कैंसर के इलाज के बीच हिना खान ने शुरू किया अपने जन्मदिन का जश्न, 8 दिन पहले काटा केक
हिना खान 2 अक्टूबर को अपना बर्थडे मनाएंगी.
नई दिल्ली:

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बता कर फैन्स को चौंका दिया था. कुछ महीने पहले ही कसौटी जिंदगी की 2 एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है. तब से हिना रेगुलरली अपने फैन्स को अपने इलाज के बारे में अपडेट करती रहती हैं. अपने इंस्टाग्राम पर हिना ने अपने बर्थडे के जश्न की शुरुआत करते हुए अपनी खुशी शेयर की. हिना ने इंस्टा स्टोरी पर केक की एक तस्वीर के साथ लिखा, जश्न की शुरुआत.

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर ये स्टोरी शेयर की.

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर ये स्टोरी शेयर की.

कुछ दिन पहले रैम्प पर उतरी थीं हिना खान

कुछ दिन पहले 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (YRKKH) की एक्ट्रेस एक इवेंट में शामिल हुई थीं. यहां हिना बतौर शो स्टॉपर रैम्प पर आईं. उनका लुक देख सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए थे. ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना बिल्कुल दुल्हन सी सजी रैम्प पर उतरी थीं. उनकी आंखों की चमक और चाल का कॉन्फिडेंस देखकर कोई कह नहीं सकता कि वो अपनी जिंदगी में इस वक्त एक मुश्किल लड़ाई लड़ रही हैं. हिना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.

बता दें कि रैम्प वॉक के बाद हिना एक और इवेंट में भी पहुंची थीं. यहां हॉट पिंक सूट में उनका लुक बेहद प्यारा लग रहा था. इसे जानदार बना रही थी हिना की हिम्मत. वर्कफ्रंट पर बात करें तो यूं तो हिना फिलहाल किसी टीवी शो का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वो अपने प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रही हैं. इस बीच उनकी कीमोथेरेपी भी चल रही है.

हिना खान 2 अक्टूबर को अपना 37वां बर्थडे मनाने वाली हैं लेकिन इसका जश्न पहले ही शुरू हो चुका है. हिना के इंस्टा अकाउंट पर आप जश्न की झलक देख सकते हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com