टीवी से बॉलीवुड तक पहुंचने वाली हिना खान (Hina Khan) ने अपने काम और अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. जहां टीवी की दुनिया में उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ी तो वहीं आजकल हिना खान सोशल मीडिया पर भी खूब धूम मचाती हुई दिखाई दे रही हैं. दरअसल, हिना खान के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 10 मिलियन यानी एक करोड़ पहुंच गई है, जिसे लेकर हिना खान ने शानदार अंदाज में जश्न भी मनाया. इससे जुड़े वीडियो और फोटो भी हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किये हैं, जिसमें उनके एक्सप्रेशंस और लुक्स देखने लायक हैं.
हिना खान (Hina Khan) अपने वीडियो में 10 मिलियन फॉलोअर्स के पूरे होने की खुशी में केक काटती हुई भी नजर आईं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम रील से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह हाथ में केक लेकर गुब्बारों के पास खड़ी नजर आ रही हैं. वीडियो में वह पहले 10 मिलियन्स की तरफ इशारा करती हैं और फिर कैमरे में देखकर पाउट बनाती हैं. वीडियो में हिना खान का अंदाज काफी जबरदस्त लग रहा है. अपने एक वीडियो में हिना खान 10 मिलियन फॉलोअर्स के पूरे होने की खुशी में नाचती नजर आ रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही हैं.
हिना खान (Hina Khan) की इस उपलब्धता को लेकर गौहर खान और मोनालिसा सहित कई कलाकारों ने उन्हें बधाइयां दीं. हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह बिग बॉस 14 में बतौर सीनियर नजर आई थीं. शो में उनके तरीके को भी फैंस ने खूब सराहा था. इससे पहले हिना खान ने नागिन 5 में अपने काम से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. भले ही हिना नागिन 5 में केवल 3 एपिसोड्स के लिए ही नजर आईं, लेकिन अपने अंदाज से उन्होंने वहां भी धमाल मचाकर रख दिया. बता दें कि हिना खान ने बॉलीवुड में फिल्म हैक्ड के जरिए कदम रखा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं