नई दिल्ली:
भारत में जन्मे गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई को आगामी शो 'टेड टॉक्स इंडिया नई सोच' में देखा जाएगा. पिचाई का कहना है कि हिंदी फिल्म जगत की लोकप्रियता विश्व स्तर पर विख्यात है. टेलीविजन चैनल 'स्टार प्लस' पर प्रसारित होने वाले शो के मेजबान सुपरस्टार शाहरुख खान होंगे. एक बयान में कहा गया कि आगामी एपिसोड का शीर्षक 'टुमॉरोज वर्ल्ड' है. इसमें पिचाई वीडियो सम्मेलन के जरिए हिस्सा लेंगे.
पढ़ें: जब इस शो में शाहरुख खान ने लगाया 'हर हर महादेव' का जयकारा
पिचाई ने कहा, "बॉलीवुड की लोकप्रियता विश्व स्तर पर है. हर कोई शाहरुख को जानता है, लेकिन लोगों ने मुझे 2014 में उनकी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में आए मेरे साक्षात्कार के बाद जानना शुरू किया. कहना पड़ेगा कि उनका काम बहुत सही है और वह और भी अच्छे हैं.
पिचाई ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि भारत का हर इंसान स्मार्टफोनों का इस्तेमाल करे और 'इंटरनेट साथी' कार्यक्रम के रूप में संपर्क में रहे. 'टेड टॉक्स इंडिया नई सोच' शो के 'टुमॉरोज वर्ल्ड' एपिसोड का प्रसारण रविवार को होगा.
VIDEO: बिग बॉस सीजन-11 में सलमान खान ने लगाए ठुमके
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: जब इस शो में शाहरुख खान ने लगाया 'हर हर महादेव' का जयकारा
पिचाई ने कहा, "बॉलीवुड की लोकप्रियता विश्व स्तर पर है. हर कोई शाहरुख को जानता है, लेकिन लोगों ने मुझे 2014 में उनकी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में आए मेरे साक्षात्कार के बाद जानना शुरू किया. कहना पड़ेगा कि उनका काम बहुत सही है और वह और भी अच्छे हैं.
@iamsrk interacting with Google CEO Sunder Pichai @TEDTalks India.. pic.twitter.com/zcXv9zJay0
— SRK BELLARY CFC (@SRKBELLARYFC) September 1, 2017
Jab CEO of google sunder pichai met king of bollywood SRK@iamsrk @StarPlus @TEDTalks @TedTalksIndia @TEDxNCR
— Sohail khan (SRKian) (@Sohailkhan0555) November 29, 2017
TED TALKS INDIA WITH SRK pic.twitter.com/AMnNthc0cN
पिचाई ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि भारत का हर इंसान स्मार्टफोनों का इस्तेमाल करे और 'इंटरनेट साथी' कार्यक्रम के रूप में संपर्क में रहे. 'टेड टॉक्स इंडिया नई सोच' शो के 'टुमॉरोज वर्ल्ड' एपिसोड का प्रसारण रविवार को होगा.
VIDEO: बिग बॉस सीजन-11 में सलमान खान ने लगाए ठुमके
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं