विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2025

90 सेकंड में दिखाने थे 3 बेस्ट मूव्स, लड़की ने रेखा के गाने पर किया ऐसा डांस जीत लिया दिल, लोग बोले- ये तो पहले से विनर है

डांस रियलिटी शो का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 90 सेकंड में एक लड़की ने ऐसा डांस किया, जिसे देखकर जजेस से लेकर ऑडियंस तक की नजर उस पर से हट नहीं पाई.

90 सेकंड में दिखाने थे 3 बेस्ट मूव्स, लड़की ने रेखा के गाने पर किया ऐसा डांस जीत लिया दिल, लोग बोले- ये तो पहले से विनर है
लड़की का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

टैलेंट की कोई सीमा नहीं होती है. डांस से लेकर सिंगिंग तक लोग सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर छाए रहते हैं. एक डांस रियलिटी शो का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 90 सेकंड में एक लड़की ने ऐसा डांस किया, जिसे देखकर जजेस से लेकर ऑडियंस तक की नजर उस पर से हट नहीं पाई. उस लड़की ने रेखा के गाने सलाम-ए-इश्क पर शानदार डांस किया है. इस वीडियो को देखकर लोग खूब देख रहे हैं. इस वीडियो में जजेस खूब तारीफ कर रहे हैं. ऐसे एक्सप्रेशन देखकर लोग हर कोई तारीफ कर रहा है.

90 सेकंड में किया जबरदस्त डांस

वीडियो में लड़की किसी डांस रियलिटी शो के लिए ऑडिशन देने आई है. जहां पर जजेस उनसे कहते हैं कि 90 सेकंड हैं आपके पास. उसके बाद गाना शुरू होता है. वो ट्रेडिशनल अवतार में रेखा के गाने पर सलाम ए इश्क गाने पर डांस करना शुरू करती हैं. वो जैसे ही डांस करना शुरू करती है, उसके मूव्स से किसी की नजर नहीं हटती. 90 सेकंड में वो अपने मूव्स और एक्सप्रेशन से हर किसी को दीवाना बना देती हैं. इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.


लोगों ने किए जबरदस्त कमेंट

डांस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, क्या शानदार आंखों के एक्सप्रेशन हैं. दूसरे ने लिखा, कितनी प्यारी है, क्या एक्सप्रेशन हैं. एक ने लिखा, इसे डांस कहते हैं, आजकल तो लोग वेस्टर्न और सर्कस वाले डांस को पसंद करते हैं. एक ने लिखा, इन्होंने तो पूरा शो जीत लिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com