टीवी के पॉपलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में लव ट्रायएंगल यानी पाखी, विराट और सई को देखना फैंस काफी पसंद करते हैं. हालांकि फैंस को विराट के साथ पाखी नहीं बल्कि सई को देखना पसंद है. लेकिन हाल ही हुआ डॉक्टर सत्या यानी एक्टर हर्षद अरोड़ा की एंट्री ने फैंस का दिल चुरा लिया है. इतना ही नहीं सई यानी एक्ट्रेस आयशा सिंह की नई वीडियो देखने के बाद गुम हैं किसी के प्यार में के फैंस उन्हें विराट को छोड़कर डॉक्टर सत्या के साथ कैमेस्ट्री बनाने को कहने लगे हैं.
'गुम है किसी के प्यार में' एक्टर हर्षद अरोड़ा की डॉक्टर सत्या के रोल में एंट्री हुई है. वहीं फैंस के अलावा सई यानी एक्ट्रेस आयशा सिंह ने भी नई एंट्री का वेलकम किया है. इस मौके पर हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें हर्षद अरोड़ा उनके साथ नजर आ रहे हैं. इस रील के बैकग्राउंड में शाहरुख खान की फिल्म का गाना 'अरे रे अरे रे क्या हुआ' बजता हुआ सुनाई दे रहा है.
आयशा सिंह ने हर्षद अरोड़ा के साथ शेयर की गई रील पर कैप्शन लिखा, "गुम है किसी के प्यार में' में हर्षद अरोड़ा का बहुत-बहुत स्वागत है." इस पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा, आयशा दी प्लीज आप अपने मेकर्स को प्लीज रिक्वेस्ट कीजिए की आप के अपोजिट डॉक्टर सत्या को ही रखिए. दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, मुझे ये लड़का पसंद है. और हम चाहते हैं कि आप दोनों कपल बन जाओ. विराट को पाखी का ही रहने दो वो वही डिसर्व करते हैं.
बता दें, इन दिनों शो में विराट और सई को साथ देखकर पाखी का खून खौला हुआ है. वहीं सीरियल में काफी उथल पुथल भी देखने को मिल रही है, जिसके चलते दर्शक परेशान नजर आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं