विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2024

'गुम हैं किसी के प्यार में' के 'जगताप' की शादी में पहुंची 'सई', दिखाई सिद्धार्थ बोडके की वेडिंग की झलक, फैंस बोले- चलो अच्छा...

शो में जगताप का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ बोडके ने शादी कर ली है. जी हां एक्टर शादी के बंधन में बंध गए हैं.

'गुम हैं किसी के प्यार में' के 'जगताप' की शादी में पहुंची 'सई', दिखाई सिद्धार्थ बोडके की वेडिंग की झलक, फैंस बोले- चलो अच्छा...
GHKKPM: शादी के बंधन में बंधे 'गुम हैं किसी के प्यार में' के जगताप
नई दिल्ली:

सीरियल गुम है किसी के प्यार में ने लोगों का दिल जीता है. इस शो में अब कहानी आगे बढ़ चुकी है जब ये शो शुरू हुआ था तब सई, विराट और पाखी की कहानी दिखाई गई थी. शो में उस समय सई को एक शख्स परेशान करता था उसका नाम जगताप था. जगताप ने शो में विलेन का किरदार निभाया था. जिसकी वजह से उन्हें बहुत पॉपुलैरिटी मिली थी. शो में जगताप का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ बोडके ने शादी कर ली है. जी हां एक्टर शादी के बंधन में बंध गए हैं. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

आयशा ने शेयर की वीडियो

जगताप की शादी में पूरी गुम है किसी के प्यार में की टीम पहुंची थी. सई, विराट, पाखी समेत सारे कलाकारों ने उनकी शादी में खूब मस्ती की. आयशा ने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ की शादी झलक फैंस को दिखाई है. ये वीडियो खूब वायरल हो रही है. आयशा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- फुल ग्रीन प्यार का सिग्नल. सिद्धार्थ बोड़के और तितिश्रा ताउड़े की खूबसूरत शादी. ढेर सारी बधाईयां दोनों को. इस वीडियो में सभी लोग मस्ती करते नजर आ रहे हैं साथ ही शादी की झलकियां दिखाई गई हैं. एक बार गुम है किसी के प्यार में की स्टार कास्ट साथ में देखने को मिली है.

फैंस हुए खुश

आयशा के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- जगताप ने भी करली शादी.' वहीं दूसरे ने लिखा- 'अरे वाह ये तो जगताप की शादी हो रही है.' वहीं कुछ फैंस आयशा के लुक की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने लहंगा पहना था जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सिद्धार्थ और तितिक्षा ने मराठी रीति-रिवाज से शादी की. कपल ने व्हाइट और गोल्डन कलर के आउटफिट पहने थे जिसमें वो बहुत ही प्यारे लग रहे थे. तितिक्षा मराठी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com