विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2020

गौहर खान ने पति जैद दरबार को गोद में उठाकर दिया हैरतअंगेज पोज, फोटो हुई वायरल

गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार 25 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे हैं और उनकी शादी के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

गौहर खान ने पति जैद दरबार को गोद में उठाकर दिया हैरतअंगेज पोज, फोटो हुई वायरल
गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) की फोटो हुईं वायरल
नई दिल्ली:

आजकल शादी के मौके पर जोड़े तरह-तरह के पोज देकर फोटो खिंचवाते हैं ताकि यह खास मौका ताउम्र उन्हें याद रहे. फिर अगर बात सेलेब्रिटीज की हो तो कुछ हटकर करना तो उनका भी बनता ही है. ऐसा ही कुछ गौहर खान (Gauahar Khan) और उनके पति जैद दरबार (Zaid Darbar) के बारे में कहा जा सकता है. गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार 25 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे हैं और उनकी शादी के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. गौहर खान ने इस फोटो में पति जैद दरबार को गोद में उठा रखा है. दोनों की शादी की यह फोटो फैन्स के बीच जमकर वायरल हो रही है और इस पर जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं. 

गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) की शादी की रस्में 22 दिसंबर से शुरू हो गई थीं. गौहर खान की शादी मुंबई में हुई है. उनकी हल्दी से लेकर मेहंदी, निकाह और रिसेप्शन तक के वीडियो ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. गौहर खान बतौर सीनियर 'बिग बॉस 14' में नजर आई थीं. उनके साथ-साथ बिग बॉस में हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला भी सीनियर के तौर पर दिखाई दिए थे. हालांकि शादी के तुरंत बाद ही गौहर खान अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए निकल चुकी हैं. 

गौहर खान (Gauahar Khan) ने 2004 में 'आनः मैन एट वर्क' फिल्म के 'नशा' सॉन्ग से बॉलीवुड में एंट्री की थी. 2017 में आई फिल्म 'बेगम जान' में गौहर खान ने रुबिना का किरदार निभाया था जिसे खूब पसंदद किया गया था. इसका अलावा वह टीवी पर भी कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com