विज्ञापन
This Article is From May 06, 2018

एकता कपूर इन्हें मानती हैं 'हाई स्कूल' फिल्म शैली के जनक

'पंच बीट' बोर्डिग स्कूल की पृष्ठभूमि में बना किशोरों पर आधारित शो है. इसमें पांच दोस्तों की कहानी दिखाई गई है.

एकता कपूर इन्हें मानती हैं 'हाई स्कूल' फिल्म शैली के जनक
नई दिल्ली: निर्माता एकता कपूर का कहना है कि फिल्मकार करण जौहर वर्ष 1998 में रिलीज हुई अपनी पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के समय से ही 'हाई स्कूल' फिल्म शैली के जनक हैं. एकता ने शनिवार को ट्वीट किया, "करण जौहर, पूरी दुनिया को लग रहा है कि मैं 'पंच बीट' के साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का स्पिन ऑफ बना रही हूं, लेकिन ऐसा नहीं हैं. लेकिन 'कुछ कुछ होता है' के समय से तुम इस शैली के जनक हो इसलिए कृपया इस शो को अपना आशीर्वाद दो और रोजवूडियन्स को शुभकामनाएं दो. एएलटी बालाजी में हम सभी तुमसे प्यार करते हैं."
'पंच बीट' की प्रशंसा करते हुए करण ने कहा कि यह शो काफी अच्छा लग रहा है और इसलिए वह विशेष तौर पर इसे देखना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, "एक्तू, 'पंच बीट' बहुत अच्छा लग रहा है. हाई स्कूल शानदार है. मुझे यह जल्द दिखाएं. मुझे यह शो देखने का विशेष अधिकार चाहिए. आपको प्यार और आपकी टीम को भी ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं."

'पंच बीट' बोर्डिग स्कूल की पृष्ठभूमि में बना किशोरों पर आधारित शो है. इसमें पांच दोस्तों की कहानी दिखाई गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: