'दस का दम' के होस्ट सलमान खान
नई दिल्ली:
सोनी टेलीविजन पर 10 साल बाद सोमवार को वापसी करने वाला सलमान खान का प्रोग्राम '10 का दम' लोगों को खूब पसंद आया. 'कितने प्रतिशत भारतीय' से शुरू होने वाले अजीबोगरीब सवालों सुनकर कभी-कभी आपको हंसी तक भी आ जाती है. Dus Ka Dum शो के होस्ट सलमान खान इस बार भी कुछ इसी तरह के सवालों को लेकर आम जनता के सामने आये हैं. सलमान खान नए-नए कंटेस्टेंट के साथ काफी मस्ती करते भी नजर आये. शो पर मौजूद ऑडियंस काफी रूचि के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. ऐसे में शो के पहले दिन कुछ ऐसा सवाल आया कि सलमान खान खुद कन्फ्यूज हो गये कि इसका क्या जवाब दूं.
जर्नलिस्ट ने 'रेस 3' के ट्रोल होने पर पूछा सवाल, सलमान खान ने कुछ यूं उड़ाई धज्जियां...
स्टेज पर मौजूद सलमान खान ने अपने कंटेस्टेंट से एक सवाल पूछा कि कितने प्रतिशत भारतीयों को जानवर ने दौड़ाया है. यह सवाल इतना फनी था कि लोगों ने पहले तो जमकर ठहाके लगाए, लेकिन बाद में जब कंटेस्टेंट ने यही सवाल सलमान खान से पूछा को वह काफी सोच में पड़ गये.
कुछ देर सोचने के बाद सलमान खान ने हल्की मुस्कान के साथ जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'दौड़ा ही रहा है यार'. हालांकि उनके जवाब से लोगों ने इसे उनके काला हिरण मामले के संदर्भ में जोड़कर देखा. फिलहाल सोमवार को सलमान खान के पहले एपिसोड को लोगों ने खूब पसंद किया.
सलमान इससे पहले हर साल टीवी पर सिर्फ 'बिग बॉस' रिएलिटी शो को ही होस्ट करते आए हैं. 10 साल बाद 'दस का दम' में वापसी करने के बाद कितनी सक्सेस मिल पाती है यह तो एक-दो हफ्ते के एपिसोड के बाद ही पता चलेगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
जर्नलिस्ट ने 'रेस 3' के ट्रोल होने पर पूछा सवाल, सलमान खान ने कुछ यूं उड़ाई धज्जियां...
#DUSKADUM | Best moment on #SalmanKhan's show:
— Rohit Vats (@nawabjha) June 4, 2018
SK: Kitne % bhartiyon ko kabhi na kabhi kisi jaanvar ne daudaya hai?
Contestant: Sir, aapko kabhi kisi jaanvar ne daudaya hai?
SK(While slyly hinting towards the black buck case): Dauda hi raha hai yaar.
स्टेज पर मौजूद सलमान खान ने अपने कंटेस्टेंट से एक सवाल पूछा कि कितने प्रतिशत भारतीयों को जानवर ने दौड़ाया है. यह सवाल इतना फनी था कि लोगों ने पहले तो जमकर ठहाके लगाए, लेकिन बाद में जब कंटेस्टेंट ने यही सवाल सलमान खान से पूछा को वह काफी सोच में पड़ गये.
कुछ देर सोचने के बाद सलमान खान ने हल्की मुस्कान के साथ जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'दौड़ा ही रहा है यार'. हालांकि उनके जवाब से लोगों ने इसे उनके काला हिरण मामले के संदर्भ में जोड़कर देखा. फिलहाल सोमवार को सलमान खान के पहले एपिसोड को लोगों ने खूब पसंद किया.
सलमान खान का धमाकेदार तोहफा, 'रेस 3' का 'Selfish' लिखने के बाद गाया 'दस का दम'; देखें वीडियोDo wat ever u want to do man today but b4 8.30pm .. bcoz today is the 1st airing of #DUSKADUM after 9yrs ! hope the connect is still thr n u will enjoy it .#DusKaDumTonight on @SonyTV pic.twitter.com/uWTTGVNPkZ
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 4, 2018
सलमान इससे पहले हर साल टीवी पर सिर्फ 'बिग बॉस' रिएलिटी शो को ही होस्ट करते आए हैं. 10 साल बाद 'दस का दम' में वापसी करने के बाद कितनी सक्सेस मिल पाती है यह तो एक-दो हफ्ते के एपिसोड के बाद ही पता चलेगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं