तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 'दयाबेन' यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) की एंट्री हो ही गई. नवरात्रि, जेठालाल के लिए खूब सारी खुशियां लेकर आई, हालांकि अभी भी 'दया' गोकुलधाम सोसाइटी (Gokuldham Society) तक नहीं पहुंच पाई हैं. लेकिन दया से वीडियो कॉल करके जेठालाल (Dilip Joshi), बापूजी और टप्पू को तसल्ली मिल गई है. दो साल बाद दिशा की शो में वापसी से उनके फैन्स बेहद खुश हैं. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लिए दिशा यानी 'दयाबेन' ने एक छोटे-से हिस्से की शूटिंग की.
सलमान खान के बॉडीगार्ड 'शेरा' शिवासेना में हुए शामिल, Photos हुईं वायरल
इस सीन के दौरान एक्ट्रेस ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थीं. अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' में जेठालाला और दया के बीच बातचीत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में दया बेन अपने नटखट अंदाज 'टप्पू के पापा' को छेड़ती नजर आ रही हैं. फैन्स दयाबेन की इन तस्वीरों पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें, दिशा वकानी (Disha Vakani) ने साल 2017 में प्रेग्नेंसी के चलते शो को अलविदा कह दिया था.
अमिताभ बच्चन ने 'महिलाओं' को लेकर किया ट्वीट, कहा- लोग अक्सर कहते हैं, ये है हमारे घर की बहु पर...
हालांकि, दो साल बाद अपनी बेटी के थोड़ा बड़ा हो जाने पर एक्ट्रेस फिर से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में शामिल हो गई हैं. अब यह सब होगा तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की गोकुलधाम सोसाइटी में तूफान आना तो बनता है, और तूफान आएगा तो दर्शकों को तो खूब मजा आने वाला है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं