'सेल्फी मैंने ले ली आज' गाने से सोशल मीडिया सेंसेशन बनी ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) ने अपने गानों के जरिए बिग बॉस (Bigg Boss) में भी खूब नाम कमाया. अपनी अनोखी गायकी से फेमस हुई ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ढिंचैक पूजा वैसे तो हमेशा अपने गानों से सुर्खियों में आती हैं. लेकिन इस बार उनका एक अलग ही तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. 'दिलों का शूटर' जैसे गाने से सबको मनोरंजन करने वाली ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पूजा स्विमिंग पूल में छलांग लगा रही है.
Judgementall Hai Kya Trailer Release: कंगना-राजकुमार के किरदार अजीब लेकिन एक्टिंग दमदार, देखें Video
ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) के इस वायरल हो रहे वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. ज्यादातर लोग कमेंट्स के जरिए उनका मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने उनकी इस वीडियो पर कमेंट करते हुए ये तक लिख दिया कि अपनी कैप तो उतार लो. इस वीडियो को शेयर करते हुए ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) ने कैप्शन में लिखा, 'बसाऊ तेरे संग मैं अलग दुनिया.'
युवराज सिंह की पार्टी में फुल मस्ती में नजर आए आशीष नेहरा, पति-पत्नी को लेकर कही ये बात- देखें Video
ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) 2017 में बिग बॉस (Bigg Boss) के सीजन 11 में नजर आईं थी. इसके बाद पूजा कलर्स टीवी के ही शो 'एंटरटेनमेंट की रात' (Entertainment Ki Raat) में भी नजर आईं. हालांकि अब काफी लंबे समय से ढिंचैक पूजा का कोई नया गाना नहीं आया है. लेकिन जल्द ही उनके नए सॉन्ग आने की उम्मीदें जताई जा रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं