विज्ञापन
Story ProgressBack

डांस दीवाने-4 के फिनाले में इन दो लड़कों ने जीती ट्रॉफी, एक दूसरे की भाषा नहीं समझी लेकिन डांस में बना ली ट्यूनिंग

टीवी रियलिटी शो Dance Deewane 4 का फिनाले हो चुका है. इस शो को विनर्स मिल चुके हैं. जीत के बाद क्या बोले दोनों ?

Read Time: 2 mins
डांस दीवाने-4 के फिनाले में इन दो लड़कों ने जीती ट्रॉफी, एक दूसरे की भाषा नहीं समझी लेकिन डांस में बना ली ट्यूनिंग
Dance Deewane 4 winners
नई दिल्ली:

डांस दीवाने 4 के कंटेस्टेंट नितिन और गौरव ने डांस रियलिटी शो जीत लिया है. इंडिया टुडे के मुताबिक विजेताओं को 20 लाख रुपये कैश और ट्रॉफी मिली. नितिन बेंगलुरु से हैं तो वहीं गौरव दिल्ली के रहने वाले हैं. कलर्स टीवी के ऑफीशियल पेज ने इंस्टाग्राम पर विजेता की एक तस्वीर शेयर की. कैप्शन में लिखा है, “डांस दीवाने की ट्रॉफी हुई @gauravsharmaofficial_ और @nithin.nj__ के नाम. विजेताओं को बधाई।” बता दें कि एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी डांस रियलिटी शो के जज रहे. डांस दीवाने 4 कलर्स पर टेलिकास्ट होता है.

माधुरी विजेताओं के बारे में क्या कहा ? 
इंडिया टुडे के हवाले से माधुरी ने कहा, “ट्रॉफी और दर्शकों का दिल जीतने के लिए नितिन और गौरव को बधाई! उनकी कई परफॉर्मेंस शानदार थीं और मुझे यकीन है कि वह अपने टैलेंट से हमेशा पब्लिक को हैरान करते रहेंगे." उन्होंने यह भी कहा, "उनके सफर ने उस कला का जश्न मनाया जो मेरे दिल के बहुत करीब है. उन्हें एक कलाकार के रूप में बढ़ते देखना एक खुशी की बात है. जैसा कि उन्होंने इस सीजन की ट्रॉफी उठाई मुझे विश्वास है कि वे अपनी परफॉर्मेंस से पीढ़ियों को इंस्पायर करेंगे."

गौरव अपनी डांस दीवाने जर्नी पर
ईटाइम्स से बात करते हुए गौरव ने अपने सफर के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “हमारी डांस दीवाने जर्नी शानदार और दिलचस्प थी क्योंकि हम एक-दूसरे की भाषा नहीं समझ पाते थे. नितिन हिंदी नहीं बोल सकता और मैं कन्नड़ नहीं बोल सकता. लेकिन हमने म्यूजिक और डांस के जरिए बातचीत की. गौरव ने कहा, "हमने कभी शब्दों के जरिए बात नहीं की. हमने डांस के जरिए भी बात की और धीरे-धीरे हम एक-दूसरे को समझने लगे. हमारा बॉन्ड मजबूत हो गया और हम पूरे सफर को में कामयाब रहे. संगीत की लय एक ही है, चाहे वह हिंदी हो या कन्नड़."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दीपिका कक्कड़ के बेटे रुहान ने बोलना सीखते ही सबसे पहले कहा ये शब्द, शोएब इब्राहिम हुए इमोशनल, बोले- ख़ुशी बयां...
डांस दीवाने-4 के फिनाले में इन दो लड़कों ने जीती ट्रॉफी, एक दूसरे की भाषा नहीं समझी लेकिन डांस में बना ली ट्यूनिंग
अनुपमा के इस एक्टर साथ बचपन में हुई थी छेड़छाड़, एक डॉक्टर ने की थी जबरदस्ती करने की कोशिश
Next Article
अनुपमा के इस एक्टर साथ बचपन में हुई थी छेड़छाड़, एक डॉक्टर ने की थी जबरदस्ती करने की कोशिश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;