विज्ञापन
This Article is From May 25, 2024

क्या टूटने वाली है दलजीत कौर की दूसरी शादी, पति निखिल पटेल दे रहे हैं धोखा? वायरल हुई एक्ट्रेस की ये पोस्ट

दलजीत कौर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से कुछ पोस्ट शेयर कर दोबारा तलाक और अलगाव की खबरों को हवा दी है.

क्या टूटने वाली है दलजीत कौर की दूसरी शादी, पति निखिल पटेल दे रहे हैं धोखा? वायरल हुई एक्ट्रेस की ये पोस्ट
दोबारा होने वाला है दलजीत कौर का तलाक ?
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर और उनके पति निखिल पटेल के बीच अलगाव की अफवाहें काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि दलजीत ने अभी तक इस पर कोई ऑफीशियल स्टेटमेंट नहीं दी है. उन्होंने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट के बाद दोबारा इनके रिश्ते में आई कड़वाहट की चर्चा होने लगी है. दलजीत ने एक्सट्रा मैरीटियल अफेयर पर एक पोस्ट लिखा. सोशल मीडिया यूजर्स इसका कनेक्शन सीधे उनके पति निखिल पटेल से जोड़ रहे हैं. उनका कहना है दलजीत की ये पोस्ट कुछ इशारा कर रही है.

दलजीत कौर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोल शुरू किया और अपने फैन्स से पूछा, "एक्सट्रा मैरीटियल अफेयर पर आपकी क्या राय है?" फिर उन्होंने सभी से अपने विचार शेयर करने को कहा कि इसके लिए किसे दोषी ठहराया जाना चाहिए और तीन ऑप्शन दिए - लड़की, पति या पत्नी. दलजीत कौर की इंस्टाग्राम स्टोरी ने एक बार फिर सभी को हैरान कर दिया है कि क्या उनके और उनके पति निखिल पटेल के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. उनके अलग होने की अफवाहें पहली बार इस साल फरवरी में सुर्खियों में आईं जब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी शादी की सभी तस्वीरें हटाकर सभी को चौंका दिया. इतना ही नहीं उन्होंने अपने नाम से “पटेल” भी हटा दिया.

दलजीत ने ये पोल अपनी इंस्टा स्टोर पर किया

दलजीत ने ये पोल अपनी इंस्टा स्टोर पर किया

दिलजीत ने निखिल की तस्वीर के साथ भी कुछ लिखा.

दिलजीत ने निखिल की तस्वीर के साथ भी कुछ लिखा.

बाद में ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि दलजीत और निखिल को अपनी शादी के तुरंत बाद मुश्किलों का सामना करना पड़ा और फिर एहसास हुआ कि वे एक दूसरे के लिए "कम्पैटिबल" नहीं थे. “शुरुआत में उनकी शादी में सब कुछ ठीक लग रहा था, लेकिन यह कुछ ही समय तक ठीक था. इसके बाद कपल के बीच समस्याएं पैदा हो गईं. दलजीत और निखिल को एहसास हुआ कि वे कम्पैटिबल नहीं थे. पिछले दो महीनों में हालात और भी खराब हो गए हैं. अगर समस्याएं बनी रहती हैं, तो अलग होना ही एक रास्ता हो सकता है, ” एक सोर्स ने कपल के बारे में ये जानकारी दी.

हालांकि एक्ट्रेस ने तलाक की अफवाहों पर सफाई देने से परहेज किया लेकिन उनकी टीम ने एक बयान जारी कर सभी से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की. बता दें कि दलजीत कौर ने 10 मार्च, 2023 को निखिल पटेल से शादी की. दोनों ने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. यह दलजीत की दूसरी शादी थी. उनकी पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी लेकिन एक्ट्रेस के उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और इसके बाद 2015 में दोनों अलग हो गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com