कैंसर से जंग लड़ रहीं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान त्योहार के लिए सजकर तैयार हो चुकी हैं. ट्रेडिशनल इंडिय ड्रेस में ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस हिना खान ने अपने अंदर की 'देसी गर्ल' को सोशल प्लटेफॉर्म पर लबके सामने पेश किया. हिना ने इंस्टाग्राम पर एक ट्रांसफॉर्मेशन रील शेयर की. वीडियो में एक्ट्रेस पहले घर के साधारण से कपड़े पहने नजर आ रही हैं. इसके बाद अगले ही पल वह अनारकली सूट में नजर आती हैं. फिर कैमरे के लेंस पर दस्तक देते हुए कहती हैं ‘एक्सक्यूज मी, क्या किसी ने देखा है?' इसके बाद 'देसी गर्ल' गाना बजने लगता है.
हिना ने अपने देसी अंदाज को और भी खूबसूरत बनाने के लिए प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम की फिल्म ‘दोस्ताना' के ‘देसी गर्ल' गाने को जोड़ा. ‘दोस्ताना' साल 2008 में रिलीज हुई थी. तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी ‘दोस्ताना' फिल्म दो लड़कों की मजेदार कहानी है.
पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर कर हिना खान ने कैप्शन में लिखा ‘देसी गर्ल'. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा 'रील्स इंस्टाग्राम, ट्रेंडिंग रील्स'. बता दें कि हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ी हैं. एक्ट्रेस ने 28 जून को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैन्स से कैंसर पीड़ित होने की खबर शेयर की थी. एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा ‘सभी को नमस्ते, हाल ही में आई अफवाह को लेकर मैं उन सभी लोगों के साथ एक अहम जानकारी शेयर करना चाहती हूं.'
'मैं उन लोगों के साथ खबर शेयर करना चाहती हूं, जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं. मुझे स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है और मैं इस चुनौतीपूर्ण इलाज के बावजूद सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं. मैं इस बीमारी पर काबू पाने के लिए मजबूत और पूरी तरह से तैयार हूं.'
इसके साथ ही हिना ने कहा 'मैं आपके प्यार और आशीर्वाद को शिद्दत से महसूस करती हूं. आपके व्यक्तिगत अनुभव, किस्से और सुझाव मेरे लिए इस सफर में बहुत मायने रखेंगे. मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ पॉजिटिविटी से भरी हूं. विश्वास है कि इस चुनौती पर काबू पा लेंगे और मैं पूरी तरह से स्वस्थ हो जाऊंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं