विज्ञापन
1 year ago
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का फिनाले शुरू हो चुका है. फिनाले में सलमान खान होस्ट हैं और फिनाले में टक्कर पूजा भट्ट, अभिषेक मल्हन उर्फ फुकरा इंसान, एल्विश यादव, बेबिका ध्रुवे और मनीषा रानी में हैं. सलमान खान मंच पर आ गए हैं. इसके साथ ही टॉप फाइनलिस्ट के माता-पिता भी मंच पर आए हैं. यही नहीं, सलमान खान ने बताया है कि शो सुपरहिट रहा है और उन्होंने कहा है कि अगला सीजन कौन करेगा, इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते. पूजा भट्ट के बाद अब बेबिका ध्रुवे भी बिग बॉस ओटीटी से बाहर हो गई हैं. मनीषा भी शो से बाहर हो गई हैं. बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को एल्विश यादव ने जीत लिया है.

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को एल्विश यादव ने जीत लिया है.
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को एल्विश यादव ने जीत लिया है.
मनीषा रानी भी बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर हुईं
पूजा भट्ट और बेबिका ध्रुव के घर से बाहर होने के बाद मनीषा रानी भी बिग बॉस से बाहर हो चुकी हैं. अब अभिषेक और एल्विश टॉप टू बचे हैं. 
बेबिका ध्रुवे भी बिग बॉस से हुईं आउट
पूजा भट्ट के बिग बॉस से आउट होने के बाद, बेबिका ध्रुवे भी आउट हो गई हैं. 
पूजा भट्ट बिग बॉस ओटीटी 2 से हुईं बाहर
पूजा भट्ट बिग बॉस ओटीटी 2 से हुईं बाहर. इस तरह अब टॉप 4 रह गए हैं. इनमें मनीषा, अभिषेक, एल्विश और बेबिका बचे हैं.

सलमान खान ने बिग बॉस को बताया मैच मेकर
सलमान खान ने बेबिका और जिया को लेकर चुटकी ली. अभिषेक मल्हन को लेकर उन्होंने मजाक किया.
बादशाह ने करवाया सबसे इंट्रोड्यूस
मशहूर रैपर बादशाह ने पांचों फाइनलिस्ट पूजा भट्ट, अभिषेक मल्हन, मनीषा रानी, बेबिका ध्रुवे और एल्विश यादव को रू-ब-रू कराया.
सलमान खान का ऐलान, शो रहा सुपरहिट
सलमान खान ने बताया है कि शो सुपरहिट रहा है और उन्होंने कहा है कि अगला सीजन कौन करेगा, इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com