विज्ञापन

Bigg Boss 18: वाइल्ड कार्ड एंट्री से बदला घर का माहौल, एलिस और यामिनी में तकरार तो तजिंदर और रजत भी बेकरार

Bigg Boss 18 WildCard: बिग बॉस 18 में तीन वाइल्ड कार्ड के आने से माहौल गर्मा गया है. एलिस और यामिनी आमने सामने हैं तो ऐडन भी चर्चा का विषय बनी हैं, वहीं तजिंदर और रजत नई रणनीति बना रहे हैं.

Bigg Boss 18: वाइल्ड कार्ड एंट्री से बदला घर का माहौल, एलिस और यामिनी में तकरार तो तजिंदर और रजत भी बेकरार
Bigg Boss 18 में वाइल्ड कार्ड के आने से घमासान
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के आने से माहौल थोड़ा बदला हुआ नजर आ रहा है. बिग बॉस 18 में एलिस और यामिनी के बीच तकरार ने शो में नया मोड़ लिया. एलिस, जो यामिनी की बातों से परेशान थीं, ने अपनी नाराजगी जाहिर की. उनका कहना था कि यामिनी ने पूरे समय उनके साथ बैठने के बावजूद उनसे बुरी तरह से बात की. इस पर यामिनी ने अपनी हरकतों का बचाव किया और अपनी स्थिति को समझाने की कोशिश की, लेकिन एलिस को यह समझ में नहीं आया. दोनों के बीच यह बहस घर के माहौल को और गर्म कर देती है.

Latest and Breaking News on NDTV

दूसरी ओर, रजत और तजिंदर नए वाइल्ड कार्ड्स को लेकर चर्चा कर रहे थे. राजत ने अनुमान लगाया कि इस बार चाहत को बाहर किया जा सकता है. उन्होंने वाइल्ड कार्ड्स के बारे में भी बात की और कहा कि यामिनी और ऐडन के बीच जल्द ही तकरार हो सकती है, जबकि अदिति को लेकर उन्होंने कहा कि वह शांत और संतुलित हैं. तजिंदर बग्गा ने भी रजत की बात से सहमति जताई, और कहा कि अदिति बहुत सुलझी हुई हैं, वहीं यामिनी को लगता है कि लोग उन्हें ध्यान दें और प्यार दें.

Latest and Breaking News on NDTV

यामिनी ने रजत की भी तारीफ की, जब रजत ने पूछा कि वह टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के बारे में क्या सोचती हैं. यामिनी ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन रजत की खेल की सराहना की और यह माना कि जब राजत ने सबका समर्थन किया था, तब उसे वह बहुत पसंद आया था.

यामिनी ने अदिति से अपनी परेशानी भी शेयर की. वह काफी इमोशनल हो गईं और कहा कि ऐडन ने बिना वजह उनकी बहस में कूदने की कोशिश की और बहुत चिल्लाई, जो यामिनी को बिल्कुल पसंद नहीं आया. यामिनी को डर है कि ऐडन अब उन्हें खासतौर से टारगेट करेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com